[Hindi] मॉनसून वर्षा में जमकर भीगी दिल्ली; बृहस्पतिवार को भी जारी रहेगी बारिश

September 7, 2017 4:45 PM | Skymet Weather Team

राजधानी दिल्ली में सितंबर की शुरुआत में बारिश हुई, उसके बाद से मॉनसून सुस्त हो गया था। जैसा कि स्काइमेट ने अनुमान जताया था, बुधवार शाम अचानक बादल बढ़े और दक्षिणी दिल्ली तथा इससे सटे शहरों में जमकर बारिश हुई। मध्य रात्रि में फिर से भारी मॉनसून वर्षा ने दस्तक दी। दिल्ली और आसपास के शहरों में पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई।

बुधवार की सुबह 8:30 बजे से बृहस्पतिवार की सुबह 8:30 बजे के बीच दिल्ली के आयानगर में 36.4 मिमी, फ़रीदाबाद में 35 मिमी, रिज क्षेत्र में 18.8 मिमी, लोधी रोड में 16 मिमी, पीतमपुरा में 13 मिमी, सफदरजंग में 6.6 मिमी और पालम में 4.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली और आसपास के शहरों में मॉनसून की अचानक मेहरबानी राजस्थान के उत्तर-पूर्व में बने चक्रवाती सिस्टम के चलते हुई है। इस चक्रवाती क्षेत्र के चलते आर्द्र हवाएँ उत्तर भारत के मैदानी भागों में पहुंची जिससे तेज़ी से गरज वाले बादल विकसित हुए और कई जगहों पर गरज के साथ भारी बारिश देखने को मिलीं।

[yuzo_related]

बुधवार की शाम की बारिश ऐसे समय में आई जब अपने कार्य स्थलों से लोग घर की तरफ लौटने वाले थे यानि ट्रैफिक के लिहाज़ से यह पीक समय था और ऐसे भारी बारिश दिल्ली की सड़कों पर ब्रेक लगा देती है। बुधवार को भी शाम के समय लोगों को अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। दिल्ली में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।

आज तड़के भी कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बौछारें देखने को मिलीं। उसके बाद से मौसम शुष्क बना हुआ है। हालांकि उत्तर-पूर्वी राजस्थान और इससे सटे मध्य प्रदेश पर चक्रवाती सिस्टम अभी भी बना हुआ है। जिससे अगले 12 से 24 घंटों तक बारिश की संभावना बनी रहेगी। बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की तो कहीं-कहीं मध्यम वर्षा दर्ज की जा सकती है।

बारिश के चलते तापमान सामान्य से नीचे पहुँच गया है। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा जबकि कल से बारिश बंद होने और मौसम साफ होने के साथ ही तापमान पुनः ऊपर का रुख करेगा और दोपहर में मौसम गर्म हो जाएगा।

Image credit: The Indian Express

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES