[Hindi] गोवा व कर्नाटक में अच्छी बारिश, दक्षिण में उत्तर-पूर्वी मॉनसून का जल्द आगमन

October 12, 2016 12:01 PM | Skymet Weather Team

कर्नाटक और गोवा के भागों में बीते 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। विगत 24 घंटों के दौरान बारिश का काफी अधिक प्रभाव देखने को मिला। इस दौरान कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी तटीय भागों पर स्थित इन क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियां होने का मुख्य कारण है अरब सागर में तटों के करीब बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र।

मंगलवार की सुबह 8:30 बजे से बीते 24 घंटों के दौरान होनावर में सबसे अधिक बारिश हुई। यहाँ मौसम केंद्र ने 66 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की। चित्रदुर्गा में 58.2 मिलीमीटर, पणजी में 51 मिलीमीटर, मंगलूरु में 31 मिलीमीटर और बेलगाम में 7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

आने वाले समय में बारिश की तीव्रता में कमी आएगी लेकिन वर्तमान मौसमी परिदृश्य के अनुसार तटीय कर्नाटक, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और कोंकण व गोवा क्षेत्र में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना है।

स्काइमेट के अनुसार पश्चिमी तटों के पास चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में बना मौसमी सिस्टम अनुमान है कि दक्षिणी दिशा में आगे बढ़ेगा। जिसके चलते कर्नाटक और कोंकण व गोवा क्षेत्र में बारिश कम होगी जबकि केरल के भागों में इस सिस्टम के प्रभाव से वर्षा बढ़ने के आसार बन रहे हैं। वर्तमान में जारी बारिश से यह संकेत मिल रहा है कि प्रायद्वीपीय भारत में उत्तर-पूर्वी मॉनसून के आगमन के लिए मौसमी परिदृश्य अब अनुकूल हो रहा है।

तीन माह (अक्टूबर-नवंबर-दिसंबर) तक चलने वाले उत्तर-पूर्वी मॉनसून के चलते तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश मुख्य रूप से प्रभावित होते हैं और इन भागों में अच्छी बारिश दर्ज की जाती है।
Image credit: Team-Bhp.com

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES