दिल्ली और आसपास के शहरों में बीते कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। हालांकि कहीं-कहीं बूँदाबाँदी ज़रूर देखने को मिली लेकिन जून में अभी अच्छी बौछारों की प्रतीक्षा बनी हुई है। स्काइमेट पहले से ही जैसा अनुमान व्यक्त रहा था, दिल्ली और आसपास के भागों में बारिश के लिए इंतज़ार अब खत्म हो गया है। 9 जून की सुबह के समय दिल्ली और आसपास के भागों में एक-दो स्थानों पर हल्की बौछारें दर्ज की गईं। दिल्ली के पालम क्षेत्र में सुबह लगभग 6 बजे हल्की वर्षा रिकॉर्ड की गई।
बारिश की गतिविधियों में इस सप्ताह के अंत तक बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। दिल्ली सहित मैदानी भागों में बने वर्तमान मौसमी परिदृश्य के अध्ययन के बाद स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का आंकलन है कि शुक्रवार तक बारिश हल्की रहेगी लेकिन शनिवार और रविवार को बारिश की तीव्रता में बढ़ोत्तरी होगी। सप्ताह के आखिरी दिनों में धूलभरी आँधी और बादलों की गर्जना के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं।
मौसम में आने वाले इन बदलावों के चलते तापमान में कमी आएगी। दिल्ली में इस समय अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है जिससे दिन के समय मौसम गर्म और उमसभरा बना हुआ है। ज़ाहिर है बारिश के बाद तापमान में कमी से इस गर्मी से निजात मिलेगी। हालांकि यह राहत बहुत लंबे समय तक नहीं रहने वाली क्योंकि वर्तमान मौसमी बदलाव लंबे समय तक नहीं टिकेगा।
पंजाब और हरियाणा के पास बने एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र तथा इस सिस्टम से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल तक बनी ट्रफ के चलते मौसम में यह तब्दीली आई है। इससे पहले मई के आखिरी दिनों में भी दिल्ली में मौसम का मिजाज़ कुछ इसी तरह का बना था। उस दौरान बादलों की गर्जना और तेज़ हवा के झोंके के साथ होने वाली बारिश से तापमान में एक दिन में 8 डिग्री सेलिसयस तक की कमी दर्ज की गई थी।
Image credit: NDTV
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख का इस्तेमाल करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।