वैष्णो देवी में 24 और 25 फरवरी को अच्छी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इससे पहले 11-12 फरवरी को वैष्णो देवी सहित जम्मू कश्मीर में कुछ स्थानों पर अच्छी वर्षा और बर्फबारी दर्ज हुई थी। उसके बाद से वैष्णो देवी में मौसम शुष्क बना हुआ है। हालांकि इस दौरान भी कश्मीर के ऊंचे पहाड़ों पर छिटपुट वर्षा देखने को मिली।
इस बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के करीब पहुँचने वाला है। यह सिस्टम आज शाम या रात से पहाड़ी राज्य में मौसम को सक्रिय कर देगा और अधिकांश भागों में बादल दिखाई देंगे। यही सिस्टम जम्मू कश्मीर में आज रात से बारिश देगा।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का आंकलन है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू कश्मीर के विभिन्न भागों में मौसमी हलचल अगले कुछ घंटों में बढ़ जाएगी। पवित्र तीर्थ स्थल वैष्णो देवी में भी कुछ स्थानों पर वर्षा होने के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार कटरा और आसपास के भागों में बारिश होगी लेकिन वैष्णो देवी भवन पर बर्फबारी का अनुमान है।
बारिश और बर्फबारी आज मध्य रात्रि के आसपास शुरू हो सकती हैं। अनुमान है कि 24 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ का व्यापक असर दिखेगा जिससे बारिश का दायरा अधिकांश हिस्सों में बढ़ जाएगा। बारिश और बर्फबारी की तीव्रता भी तेज़ हो जाएगी। गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
पश्चिमी विक्षोभ का असर 25 फरवरी से कम होगा और यह पूर्वी दिशा में आगे निकल जाएगा जिससे मौसम में बदलाव फिर से शुरू होगा और 25 फरवरी की शाम से मौसम साफ तथा शुष्क हो जाएगा। बारिश और बर्फबारी के चलते वैष्णो देवी में दिन और रात के तापमान में गिरावट होने की संभावना है।
[yuzo_related]
अगले 2 दिन की छुट्टियों को देखते हुए कह सकते हैं कि आप वैष्णो देवी के दर्शन के लिए निकलना चाहें तो निकल सकते हैं लेकिन गर्म कपड़े साथ रखना ना भूलें। रेनकोट भी साथ रखें ताकि बारिश और सर्दी दोनों से बच सकें।
Image credit: MakeMyTrip
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।