जमशेदपुर सहित पूर्वीझारखंडमें बीते कुछ दिनों से मौसम की सक्रियता के चलते अच्छी वर्षा हो रही है। विशेष बारिश जमशेदपुर में हुई है। यहाँ एक ट्रफ बनी हुई थी जो अब कमजोर हो गई है जिससे झारखंड में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क मुख्यतः रहेगा। हालांकि वातावरण में बनी नमी के चलते हल्की वर्षा की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। बिहार के लगभग सभी भागों में अगले 24 घंटों तक मौसम शुष्क रहेगा लेकिन उसके पश्चात पूर्वी और तराई वाले हिस्सों में कुछ स्थानों पर मौसम के सक्रिय होने की संभावना है।
बिहार पर अगले 24 घंटों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो सकता है। इस सिस्टम से एक ट्रफ रेखा झारखंड औरओड़ीशाहोते हुए दक्षिण भारत तक पहुंचेगी। इन मौसमी सिस्टमों के प्रभाव से अगले 24 घंटों मेंजमशेदपुरसहित झारखंड के पूर्वी भागों में कई जगहों पर अच्छी बारिश होने की संभावना है। इन भागों में कहीं-कहीं भारी प्री-मॉनसूनी बौछारें दर्ज की जा सकती हैं।
बिहारके कुछ इलाकों विशेषकर पूर्वी हिस्सों में अगले 24 घंटों के बाद बारिश का दीदार हो सकता है। राज्य के तराई क्षेत्रों में भी कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बौछारें गिरने की संभावना है। बिहार के इन भागों में प्री-मॉनसून सीज़न के दौरान होने वाली बारिश के साथ गिरने वाली बिजली कई बार जानलेवा हो जाती है। अगले 24 घंटों के बादसुपौल, अररिया,पूर्णियाऔरकिशनगंजमें गरज और तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही कहीं-कहीं बिजली गिरने के भी आसार हैं। राजधानीपटनाऔरगयामें हल्की वर्षा की संभावना है।
Image credit: The Telegraph
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार:skymetweather.com अवश्य लिखें।