बिहार के पिछले 24 घंटों में तीन अंकों की आंकड़ों वाली भारी बारिश जारी है, जिससे राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न गई है। बीते 3-4 दिनों से हो रही बारिश ने बिहार के लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। कहीं, लोग अपनी घर बचाने को लेकर परेशान तो कहीं, लोगों को खाने के लाले पड़े हुए हैं।
रविवार सुबह 8:30 सुबह से बीते 24 घंटों में बिहार के भागलपुर में 104 मिमी की भारी बारिश दर्ज हुई है। इसके अलावा, राजधानी पटना में 52 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है।
बिहार के कई हिस्सों में आज भी बारिश जारी है और तकरीबन राज्य का आधा से अधिक हिस्सा बारिश के पानी से जलमग्न है। इस बारिश की वजह से विशेष रूप से पटना शहर प्रभावित हुआ है जहां 6 से 8 फीट पानी लगा हुआ है।
बारिश से हुए इस तरह के उपद्रव के कारण एनडीआरएफ की टीमों के लिए भी बचाव और राहत अभियान भी काफी कठिन हो गया है। हालांकि, इस बीच अच्छी खबर यह है कि बिहार के अधिकांश हिस्सों में आज बारिश में थोड़ी कमी देखी जाएगी।
हालांकि, बिहार के भागलपुर, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, किशनगंज यानि राज्य के पूर्वी जिलों में आज भी मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी। जिसके बाद कल से इन इलाकों में वर्षा की गतिविधियों में थोड़ी-बहुत कमी देखने को मिलेगी।
चूंकि, गंगा और उसकी सहायक नदियों में पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, इसलिए अभी पूरे राज्य से पानी रिसने में थोड़ा समय लगेगा।
Also, Read In English: No relief from Bihar Floods in view of heavy rains, showers to reduce from tomorrow
इसलिए, अगले कुछ दिनों तक जल स्तर के मामले में कोई महत्वपूर्ण राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। हालांकि, बारिश में कल तक कमी देखी जाएगी जिसके कारण बचाव और राहत कार्यों में राहत मिल जाएगी।
Image Credit: Firstpost
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।
देश भर के मौसम पूर्वानुमान के लिए वीडियो देखें :