बीते 2-3 दिनों से राजधानी दिल्ली में विशेष बारिश देखने को नहीं मिल रही है। दिन में हल्की गर्मी और उमस का सामना दिल्ली वालों को करना पड़ रहा है। आसमान में बादल बने हुए हैं। कभी कभी घने बादल दिखने के बावजूद बारिश नदारद है। हालांकि इस समय दो अलग-अलग स्थानों पर बने सिस्टमों के चलते दिल्ली में अच्छी बारिश की संभावना बन रही है।
मध्य प्रदेश पर एक प्रभावी डिप्रेशन बना हुआ था जो अब कुछ कमजोर हुआ है और गहरे निम्न दबाव के रूप में पूर्वी मध्य प्रदेश पर दिखाई दे रहा है। दिल्ली के दक्षिण से मॉनसून ट्रफ भी गुजर रही है। हमारा अनुमान है कि गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे कमजोर होगा और पश्चिमी तथा दक्षिण-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा। साथ ही मॉनसून की अक्षीय रेखा उत्तरवर्ती होते हुए दिल्ली के करीब आएगी।
इन मौसमी सिस्टमों के प्रभाव से दिल्ली तथा आसपास के शहरों में 7-8 जुलाई को कुछ स्थानों पर हल्की बौछारें गिर सकती हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 10 जुलाई से बारिश की तीव्रता में बढ़ोत्तरी होगी और 14 जुलाई तक रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने का अनुमान है। लेकिन चूंकि उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में इस समय मॉनसून सक्रिय नहीं है इसलिए दिल्ली में अच्छी मॉनसूनी बारिश की उम्मीद फिलहाल नहीं है।
उत्तरी महानगर में वर्षा छिटपुट स्थानों पर होगी और बारिश का झोंका अधिक समय तक नहीं टिकेगा बल्कि यह हवा की तरह आएगी और जाएगी। रविवार यानि 10 जुलाई से 14 जुलाई के बीच कुछ अच्छी बौछारें देखने को मिल सकती हैं। उस दौरान तापमान भी कम होगा और दिन में पारा 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जाएगा।
मॉनसूनी सिस्टमों का अध्ययन जारी है लेकिन अभी के लिए यह कहना मुश्किल है कि 14 जुलाई के बाद बारिश की तीव्रता बढ़ेगी या फिर से मौसम शुष्क हो जाएगा और गर्मी तथा उमस परेशान करेगी।
Image Credit: deccanchronicle
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।