[Hindi] उत्तराखंड और हिमाचल में जारी रहेगी मॉनसून वर्षा; भूस्खलन का बना रहेगा ख़तरा

September 4, 2018 3:01 PM | Skymet Weather Team

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। दोनों राज्यों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। हालांकि उत्तराखंड में हिमाचल की तुलना में ज्यादा वर्षा हुई है। स्काईमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दोनों राज्यों में मध्यम से भारी बारिश पहले से ही हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान

धर्मशाला में 32.6 मिमी, शिमला में 31.6 मिमी, शिमला में 8 मिमी, देहारादून में 38.4 मिमी, मसूरी में 27.2 मिमी, पंतनगर में 21.6, पिथौरागढ़ में 7.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। दोनों पहाड़ी राज्यों के बाकी शहरों में भी हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने जारी रहीं। इसके चलते पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएँ भी देखने को मिली हैं।

मौसम विशेषज्ञों का आकलन है कि अगले 48 घंटे तक दोनों राज्य में बारिश इसी तरह से बनी रहेगी। उसके बाद बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी आएगी लेकिन रुक-रुककर मध्यम बौछारें उसके बाद भी बनी रह सकती हैं। उत्तर भारत के दोनों पर्वतीय राज्यों में बारिश मुख्यतः मॉनसून की अक्षीय रेखा के सक्रिय होने के कारण हो रही है।

मॉनसून की रेखा इस समय दिल्ली के करीब से उत्तर प्रदेश होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। इसे उत्तर प्रदेश और ओड़ीशा पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से भी लगातार ऊर्जा मिल रही है जिससे उत्तर भारत के भागों में मॉनसून सक्रिय बना हुआ है। हालांकि दोनों राज्यों में बारिश का ज़ोर मुख्यतः दक्षिणी शहरों में रहेगा। विशेषकर ऊना, बिलासपुर, सोलन, शिमला, मनाली, पंतनगर, नैनीताल, मसूरी, हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून सहित बाकी के दक्षिणी भागों में अगले 48 घंटे तक अच्छी वर्षा देखने को मिल सकती है।

Image credit:

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES