गुजरात और राजस्थान में झमाझम मॉनसूनी बारिश का इंतज़ार अब खत्म होने को है। अगले 2 से 3 दिनों के दौरान वर्षा के जल से लगभग वंचित इन दोनों ही राज्यों में अच्छी बारिश होने की संभावना है।
स्काइमेट के अनुसार पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो धीरे धीरे पश्चिम की दिशा में बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से दक्षिण पूर्वी राजस्थान और गुजरात के पूर्व-मध्य जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है।
स्काइमेट का अनुमान है कि देश इन दोनों पश्चिमी राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश शुरू हो जाएगी और अगले 2 से 3 दिनों तक वर्षा की गतिविधियां बनी रहेंगी। 23 जुलाई तक इन दोनों राज्यों के अधिकांश भागों में वर्षा शुरू हो जाएगी।
इससे पहले राजस्थान के दक्षिण और पूर्वी जिलों में मॉनसून की बारिश कभी कभार हुई है, जिसकी तीव्रता भी हल्की थी। जबकि गुजरात के अधिकांश हिस्सों में 25 जून के बाद से ही मौसम लगभग सूखा है, क्योंकि यहाँ बारिश ना के बराबर हुई है। इससे पहले अरब सागर में बने डिप्रेशन के प्रभाव से राज्य में मूसलाधार बारिश हुई थी। उसके बाद से अरब सागर में ऐसी कोई मौसमी हलचल विकसित नहीं हुई जो राज्य में बारिश दे सके।
इसके चलते मॉनसून की अक्षीय रेखा का पश्चिमी सिरा कमजोर रहा और भारत के पश्चिमी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां कम रहीं। इस समय अगर आंकड़ों के हिसाब से देखें तो सौराष्ट्र और कच्छ में औसत से 30 प्रतिशत कम और गुजरात क्षेत्र में औसत से 50 प्रतिशत कम बारिश हुई है।
Image Credit : VishwaGujarat