[Hindi] बिहार की शिकायत दूर करेगा मॉनसून, अगले कुछ दिन होगी अच्छी बारिश

August 30, 2018 1:49 PM | Skymet Weather Team

बिहार देश के उन राज्यों में से है, जहां अब तक मॉनसून का कमजोर प्रदर्शन देखने को मिला है। राज्य में 1 जून से अब तक सामान्य से 20% कम 631.7 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस बीच पिछले 2 दिनों से राज्य पर मॉनसून सक्रिय हुआ है और आने वाले दिनों में भी मॉनसूनी हवाएं लगातार प्रभावी रहेंगी, जिससे अगले 1 सप्ताह तक राज्य में रुक-रुक कर मॉनसून वर्षा जारी रहने की संभावना है। यानि उम्मीद कर सकते हैं कि बिहार में बारिश में कमी की भरपाई होने की संभावना है।

इस समय मॉनसून की अक्षीय रेखा उत्तर प्रदेश और बिहार पर बनी हुई है। साथ ही एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी उत्तर प्रदेश पर एक्टिव है। इन्हीं दोनों सिस्टमों के कारण बंगाल की खाड़ी से उठने वाली आर्द्र दक्षिण-पूर्वी हवाएं लगातार बिहार में पहुंच रही हैं जिससे राज्य में मॉनसून वर्षा का नया एपिसोड शुरू हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान फारबिसगंज में 58.2 मिलीमीटर की मूसलाधार वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मुजफ्फरपुर में 8 मिलीमीटर, सुपौल में 1.3 मिलीमीटर और गया में 1 मिलीमीटर बारिश हुई। राज्य के बाकी शहरों में भी छिटपुट बारिश हुई है।

अब बारिश गतिविधियां ज़ोर पकड़ेंगी और अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 4-5 सितंबर तक ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा अपेक्षित है। स्काईमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर प्रदेश पर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र धीरे-धीरे बिहार के और करीब पहुंचेगा जिसके कारण उत्तर प्रदेश में जहां बारिश कम होगी वहीं बिहार में अगले 1 सप्ताह तक बारिश जारी रहने की उम्मीद की जा रही है।

इस दौरान राजधानी पटना के अलावा गया, भागलपुर, दरभंगा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पुर्णिया, छपरा, आरा, मधुबनी सहित बाकी शहरों में भी अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। वर्तमान में जारी बारिश की गतिविधियों से राज्य में कृषि को बड़े पैमाने पर फायदा पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

Image credit: Hindustan Times

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES