स्काइमेट ने जैसी उम्मीद जताई थी उसी तरह उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों में बीते 24 घंटों में मूसलाधार वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इन क्षेत्रों में लंबे समय बाद भारी बारिश हो रही है फुरसतगंज में 131 मिलीमीटर की भीषण बारिश दर्ज की गई। राजधानी लखनऊ में भी बीते 24 घंटों में भारी बारिश हुई है। यहां 66 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। फुरसतगंज शहर देश के अधिक वर्षा वाले शहरों में शीर्ष पर रहा।
राज्य के अन्य भागों में भी अच्छी बारिश हुई है। बरेली में 24 घंटों के दौरान 43.6 मिलीमीटर की मूसलाधार वर्षा दर्ज की गई। प्रयागराज में 41.3 मिलीमीटर की भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई। कानपुर में 22, वाराणसी में 21 और हरदोई में 11 मिलीमीटर बारिश हुई।
बीते 2 दिनों से उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में रुक रुक कर अच्छी मॉनसून वर्षा देखने को मिल रही है, जहां लंबे समय से बारिश नहीं हुई थी लोग परेशान थे। धान सहित तमाम खरीफ फसलों पर संकट बना हुआ था। लेकिन हाल की बारिश के चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश में वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, जौनपुर से लेकर सुल्तानपुर, फैजाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली, फुरसतगंज, लखनऊ, कानपुर और आसपास के इलाकों में स्थितियां बेहतर होंगी।
Read in English: FURSATGANJ IN UTTAR PRADESH RECEIVES A WHOPPING 131 MM IN LAST 24 HOURS, RAINY WEEK AHEAD
उत्तर प्रदेश के दक्षिण पूर्वी भागों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह सिस्टम अगले 48 घंटों तक प्रभावी रहेगा। इसके चलते हमारा अनुमान है कि आज और कल यानी 21 और 22 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों में बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी। 48 घंटे के बाद मॉनसून वर्षा का प्रभाव उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों में बढ़ेगा लेकिन जिस तरह से पूर्वी और मध्य भागों में बारिश हो रही है उतनी वर्षा इन क्षेत्रों में देखने को नहीं मिलेगी।
देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें विडियो
हालांकि यह कहा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश में इस सप्ताह रुक-रुक कर मॉनसून वर्षा जारी रहेगी। बारिश की तीव्रता ज्यादातर उत्तर प्रदेश के दक्षिण और दक्षिण पूर्वी जिलों में दिखेगी। खासकर सुल्तानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कौशांबी, मिर्जापुर जैसे जिलों में अच्छी वर्षा होगी।
उत्तर प्रदेश के लिए यह सप्ताह मॉनसून के लिहाज से अच्छा रहेगा क्योंकि उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी भागों में साल 2019 में मॉनसून ने अब तक निराश किया है। लेकिन अच्छी बात यह है कि वर्तमान सप्ताह में होने वाली बारिश से बाढ़ जैसी स्थितियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि गंगा और यमुना सहित राज्य में कई नदियां उफान पर रहेंगी।
Image credit: Firkee.in
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।