Skymet weather

[Hindi] बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहा है एक नया मौसमी सिस्टम

November 12, 2015 2:07 PM |

cyclone_lehar  livemintहाल ही में यानि 9 नवंबर को तमिलनाडु के तटों से एक डीप डिप्रेशन पार किया है। जिसके चलते समूचे तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में भीषण वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक के कुछ इलाकों और रायलसीमा में भी अच्छी बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं। यह सिस्टम बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में बनाना शुरू हुआ था, जिसने पश्चिम में बढ़ते हुए बाद में डीप डिप्रेशन का रूप ले लिया था। आगे बढ़ते हुये यह लगातार सशक्त होता रहा।

जिस स्थान से पूर्ववर्ती सिस्टम की शुरुआत हुई थी लगभग उसी स्थान से कुछ दक्षिण में एक नया चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन रहा है। स्काइमेट का अनुमान है कि यह सिस्टम धीरे-धीरे सशक्त होगा और पहले निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा उसके बाद यह डिप्रेशन में बदल जाएगा। यह प्रभावी होने के साथ-साथ उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ता रहेगा। इसके प्रभाव से 16 नवंबर से तमिलनाडु और तटवर्ती आंध्र प्रदेश के अधिकांश भागों अच्छी बारिश होने के आसार हैं।

बारिश की गतिविधियों में 17 नवंबर से बढ़ोत्तरी हो सकती है। 17 नवंबर के बाद बारिश का दायरा दक्षिणी-आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा तक बढ़ेगा। इस सिस्टम के प्रभाव से बंगलुरु में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। बंगलुरु में नवंबर माह में होने वाली औसत से अधिक बारिश पहले ही रिकॉर्ड की जा चुकी है।

दक्षिण भारत को प्रभावित करने वाले इस सिस्टम के डीप डिप्रेशन बनने की संभावना ही है। इसकी गतिविधियों और इसके प्रभाव के बारे में स्काइमेट समय-समय पर आपको जानकारी देता रहेगा।

Image credit : Livemint

 

 

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try