Skymet weather

[Hindi] मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में 19 फरवरी से होने वाली है बारिश, लंबा चल सकता है बारिश का दौर

February 16, 2020 5:08 PM |

मध्य भारत के राज्यों में जल्द बदलने वाला है मौसम। कई हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी। फिलहाल मध्य भारत में इस समय मौसम शुष्क बना हुआ है और उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं अपना असर दिखा रही हैं। खासतौर पर उत्तरी और पश्चिमी मध्य प्रदेश तथा उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के भागों में तेज हवाएं चल रही हैं। ठंडी हवाओं के कारण मध्य प्रदेश के अधिकांश इलाकों और नाशिक समेत उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में ठंडा मौसम जारी है। विदर्भ और छत्तीसगढ़ में सर्दी अब कम हो गई है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों तक इसी तरह का शुष्क और साफ मौसम बना रहेगा।

उसके बाद 19 फरवरी से मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश शुरू होने की संभावना है। बारिश का दायरा और इसकी तीव्रता में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी होगी पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा विदर्भ में भी बारिश देखने को मिलेगी।

English Version: Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Vidarbha to witness rain February 19 onward

अनुमान है कि मध्य भारत के इन क्षेत्रों में 24 फरवरी तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। बारिश की तीव्रता सबसे ज्यादा 22 और 23 फरवरी को रहने की संभावना है। जहां एक तरफ उत्तरी और पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा विदर्भ में बारिश होगी वहीं दूसरी ओर पश्चिमी मध्य प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा।

आपको बता दें कि इससे पहले भी जनवरी के दूसरे पखवाड़े में और फरवरी के शुरुआती दिनों में पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में ही बारिश हुई थी। बारिश का आगामी एपिसोड भी इन्हीं क्षेत्रों को प्रभावित करेगा। महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों और पश्चिमी मध्य प्रदेश के शहरों में मौसम शुष्क रहेगा।

आगामी बारिश का प्रभाव जबलपुर, मांडला, बालाघाट, सिवनी, कटनी, नागपुर, अकोला, वर्धा, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर सहित आसपास के शहरों में दिखेगा। लेकिन इंदौर, रतलाम, उज्जैन, नाशिक, मुंबई, अहमदनगर समेत मध्य भारत के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क ही बना रहने वाला है।

Image credit: Hero Miles

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try