देश के कई इलाकों में जहां कोहरे में कमी आई है वहीं रविवार की सुबह ले समय कुछ भागों में घना कोहरा छाया रहा। पंजाब और उत्तर प्रदेश के तराई वाले भागों में कई जगहों पर घना कोहरा रहा जबकि कहीं-कहीं कोहरे के अधिक प्रभाव के चलते परिवहन सेवाओं में बाधा आई।
पंजाब के पवित्र शहर अमृतसर और उत्तर प्रदेश में नवाबों की नागरी लखनऊ में रविवार की सुबह के समय घना कोहरा भले रहा लेकिन उत्तर के इन दोनों शहरों के बीच में आने वाले दिल्ली में सुबह का वातावरण साफ रहा। हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुछ समय के लिए और कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा देखा गया और कहीं-कहीं कुहासा भी छाया रहा।
पंजाब के भी अधिकतर इलाकों में कोहरा ना के बराबर रहा जबकि अमृतसर में सुबह के समय दृश्यता घटकर शून्य तक पहुँच गई थी। यह तीसरा दिन था जब लगातार सुबह घने कोहरे के चलते अमृतसर में दृश्यता शून्य पर दर्ज की गई। इसी तरह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी घने कोहरे के चलते कुछ समय के लिए दृश्यता घटकर 50 मीटर पर पहुँच गई थी। दूसरी ओर वाराणसी में कोहरा बिलकुल नहीं था।
इस समय के मौसमी परिदृश्य के अनुसार इन भागों में कम से कम अगले 2 दिनों तक मौसम में बदलाव की अपेक्षा कम है। यानि लखनऊ और अमृतसर में फिलहाल कोहरे में जल्द कमी के आसार नहीं हैं। बल्कि दो दिनों के पश्चात एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत को प्रभावित करने वाला है जिसके चलते उत्तर भारत के मैदानी भागों में उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाओं का प्रवाह कम होगा और अधिकतर इलाके कोहरे की चपेट में आएंगे। इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों और बिहार में तापमान में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है जिससे इन भागों में दिन के समय जारी कड़ाके की ठंडक से राहत मिलेगी।
Image credit: LucknowPhotos
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।