दिल्ली और इससे सटे शहरों में 25 दिसम्बर से फिर से बढ़ा है। आज भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का आंकलन है कि 28 दिसम्बर तक कोहरा बढ़ेगा और उसके बाद उत्तर-पश्चिमी हवाओं के तेज़ होने पर इसमें फिर से कमी देखने को मिलेगी।
इस समय जम्मू कश्मीर के पास एक पश्चिमी विक्षोभ पहुँच गया है। इसके चलते दिल्ली सहित उत्तर-भारत के मैदानी राज्यों में उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रवाह कम हो गया है। इस समय दिल्ली में ना सिर्फ हवा कमजोर है बल्कि दक्षिण-पश्चिम से आ रही है। दक्षिण-पश्चिमी हवाओं में नमी अधिक होने के चलते कोहरे में वृद्धि देखने को मिल रही है।
कोहरा आमतौर पर तब बढ़ता है जब हवा की गति बहुत कम हो, तापमान नीचे चल रहा हो और वातावरण में नमी अधिक हो। इस समय यह सभी स्थितियाँ अनुकूल हैं इसके चलते राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोहरे में वृद्धि देखने को मिल रही है। अनुमान है कि पहाड़ों पर अगले 36 से 48 घंटों तक पश्चिमी विक्षोभ बना रहेगा और उत्तर भारत के मैदानी भागों में शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएँ नहीं चलेंगी।
[yuzo_related]
परिणामतः अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद और गाज़ियाबाद में कई जगहों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहेगा। एक-दो स्थानों पर घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है। बदले मौसमी परिदृश्य के बीच दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण भी एक बार फिर से बढ़ रहा है। अगले 2-3 दिनों के दौरान प्रदूषण ऊपर जाने से हवा की गुणवत्ता ख़राब हो सकती है। दिल्ली में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ 28 दिसम्बर से पूर्वी दिशा में निकल जाएगा जिससे फिर से उत्तर-पश्चिमी शुष्क और ठंडी हवाएँ दिल्ली में चलना शुरू होंगी और प्रदूषण तथा कोहरे दोनों में कमी आएगी। अगले 2 दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 23-24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7-9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं।
Image credit: Dev
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।