[Hindi] कोहरे कि चपेट में दिल्ली एनसीआर, 5 और 6 जनवरी को बारिश का इंतज़ार

January 3, 2019 3:58 PM | Skymet Weather Team

सर्दियों के इस मौसम में अब तक, दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र घने कोहरे से बहुत दूर रहें हैं। यहां तक कि जब कोहरे ने कुछ अवसरों पर उपस्थिति दर्ज कीतो यह केवल मध्यम श्रेणी में ही था। हालांकि वीरवार सुबहदिल्ली में सीजन का सबसे घना कोहरा देखा गया।

पालम में दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गईजिसके परिणामस्वरूप सड़कों पर बड़े पैमाने पर जाम देखा गया। कई ट्रेने भी अपने समय से काफी देर से चलती नज़र आयीं। नई जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेसपूर्वा एक्सप्रेस (हावड़ा-नई दिल्ली)काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (वाराणसी-नई दिल्ली)गरीब रथ एक्सप्रेस (भागलपुर-आनंद विहार)पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (पुरी-नई दिल्ली) सहित कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

दिल्ली से प्रस्थान करने वाली सभी उड़ानों को घने कोहरे के कारण सुबह 7:30 बजे तक रोक दिया गया था। आमतौर परघने कोहरे के कारण उड़ानें रोकी नहीं जाती हैं और रनवे विजुअल रेंज दृश्यता की तुलना में काफी अधिक होती है।

हालाँकिआज सुबहरनवे विजुअल रेंज स्वयं दृश्यता के साथ-साथ 75 मीटर तक गिर गयी था। इतना ही नहींप्रदूषण का स्तर भी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया हैजिसके परिणामस्वरूप दिल्लीवासी खराब गुणवत्ता वाली हवा का सामना कर रहे हैं।

कोहरा आज राष्ट्रीय राजधानी के लिए न केवल सीजन का पहला घना कोहरा थाबल्कि यह प्रकृति में भी व्यापक था। पश्चिमी विक्षोभ और इसकी प्रेरित प्रणाली की उपस्थिति के कारण हवा की दिशा में परिवर्तन देखा गया जो की अब दक्षिण-पूर्वी दिशा से चल रही हैं।

थोड़े समय के लिए, इन प्रणालियों के पारित होने के दौरानहवाएं एक बार फिर से उत्तर-पश्चिमीदिशा से चलने लांगेंगी, जिससे कोहरे में कमी आएगी। इसके बादएक और पश्चिमी विक्षोभ कलजम्मू व कश्मीर के पास आ रहा है जो कि जनवरी तक उत्तरी पहाड़ियों को प्रभावित करता रहेगा।

वास्तव मेंइस पश्चिमी विक्षोब से प्रेरित प्रणाली दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र सहित उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में 5 और 6 जनवरी को बारिश दे सकती है। इसके बादघना कोहरा एक बार फिर दिखाई देगा। कोहरे का घनत्व जनवरी के बाद उच्च स्तर पर रहेगाजिससे फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ जाएगा।

Image Credit: Wikipedia

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES