[Hindi] घने कोहरे के चलते हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत

February 10, 2016 2:40 PM | Skymet Weather Team

पिछले काफी दिनों से देश के लगभग सभी भागों में सुबहें कोहरमुक्त हो रही थीं। लेकिन अचानक हुई कोहरे की वापसी से कुछ स्थानों पर यातायात में व्यापक परेशानी पैदा हो गई। बुधवार की सुबह हरियाणा राजमार्ग पर लगभग 30 कारों के आपस में टकरा जाने से दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें हैं। कुछ कारों के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण 4 लोगों की जानें चली गईं जबकि कई गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए।

घने कोहरे के चलते दृश्यता में आई कमी दुर्घटना की वजह रही। पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में बुधवार की सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता का स्तर कम होकर शून्य से 200 मीटर पर दर्ज किया गया। दृश्यता में कमी से सड़क यातायात में लोगों को ख़ासी मशक्कत करनी पड़ी।

सड़क के किनारे पड़े दुर्घटनाग्रस्त एक ट्रक से पीछे से आ रही एक कार तेज़ी से टकरा गई। उसके बाद एक के पीछे एक लगभग 30 से 40 करें इससे टकराती गईं। हाइवे पेट्रोल अधिकारी ने मीडिया को बताया कि घने कोहरे के कारण दृश्यता में आई कमी से यह दुर्घटना हुई।

दुर्घटना स्थल से ली गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे एक कार ट्रक के पिछले हिस्से में भीतर तक घुस गई और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

Image Credit: ndtv.com

 

OTHER LATEST STORIES