[Hindi] उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति: लखनऊ, बहराइच, बरेली और कानपुर में आगे भी मूसलाधार मॉनसून बारिश जारी रहने की उम्मीद

July 12, 2019 3:39 PM | Skymet Weather Team

उत्तर प्रदेश के तराई वाले भाग जिसमें लखनऊ के साथ बहराइच, गोरखपुर, बरेली और कानपुर में पिछले कई दिनों से भारी से मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की जा रही है । पिछले 24 घंटों के दौरान, बारिश की तीव्रता में वृद्धि हुई है और हमारा अनुमान है कि अगले 3-4 दिनों तक इन इलाकों में भारी बारिश जारी रहने के आसार हैं । भारी मॉनसून बारिश के कारण पहले से ही राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं ।

उत्तर प्रदेश के पूर्वी भागों और उससे सटे बिहार के भागों में बने एक निम्न दवाब क्षेत्र के कारण उत्तर प्रदेश में भारी वर्षा दर्ज की जा रही है। अब इस सिस्टम के खिसककर उत्तरी दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है । इसके अलावा सीजनल ट्रफ के भी हिमालय के तराई वाले भागों के करीब आने की उम्मीद है । इस प्रणाली के कारण, उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों राज्यों के तराई वाले हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना है ।

इस मौसमी प्रणाली के कारण, उत्तर प्रदेश के तराई वाले हिस्से जैसे बहराइच, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, देवरिया, गोंडा और कुसीनगर के हिस्सों में 15 जुलाई तक बाढ़ वाली बारिश जारी रहने के आसार हैं । तराई वाले भागों के अलावा रामपुर, लखनऊ, बरेली और कानपुर में भी अच्छी बारिश की उम्मीद है। इस दौरान, कुछ स्थानों पर भयावह बाढ़ की स्थिति से इंकार नहीं किया जा सकता है । हालांकि, प्रयागराज, वाराणसी और सुल्तानपुर जैसे राज्य के पूर्वी भागों में बारिश की तीव्रता हल्की से मध्यम बने रहने की संभावना है ।

Also Read In English: Flooding to worsen as more heavy Monsoon rains to lash Lucknow, Bareilly, Kanpur and Bahraich

इस बीच उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी जिलों जिनमें खासकर झाँसी, आगरा, अलीगढ़ और मथुरा में शुष्क मौसम का जारी रहेगा ।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 16 जुलाई के बाद ट्रफ रेखा दक्षिणी भागों की ओर बढ़ेगा जिससे राज्य के दक्षिणी जिलों में भी गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखी जाएगी । जो 17 और 18 जुलाई तक बनी रहेगी ।

Image Credit: DNA India

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।

OTHER LATEST STORIES