देश के मध्य भागों पर बने डिप्रेशन के चलते मॉनसून व्यापक रूप में सक्रिय हुआ है। मध्य प्रदेश के दक्षिणी जिलों में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के मध्य भागों और दक्षिणी जिलों में मूसलाधार वर्षा दर्ज की गई है जिसके चलते कई स्थानों पर जल भराव और बाढ़ से सामान्य जन-जीवन प्रभावित हुआ है। कुछ स्थानों पर अथाह वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
बृहस्पतिवार सुबह 8:30 बजे से पिछले 24 घंटों में धार में 158 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसी तरह रायसेन में 154 मिमी, खंडवा में 135 मिमी, खरगौन में 108 मिमी, भोपाल में 98 मिमी, उज्जैन में 89 मिमी, मंडला में 86 मिमी, इंदौर में 78 मिमी, पंचमढ़ी में 65 मिमी, सागर में 55 मिमी, रतलाम में 40 मिमी और बेतुल में 34 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। मध्य प्रदेश के उत्तरी जिलों में फिलहाल कहीं हल्की तो कहीं मध्यम मॉनसूनी बौछारें दर्ज की गई हैं। उत्तरी जिलों में अभी भारी बारिश के आसार भी नहीं हैं।
Read in English: DEPRESSION GIVES FLOODING RAINS IN UJJAIN, KHANDWA, BHOPAL, INDORE AND KHARGONE, MORE RAINS TODAY
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार डिप्रेशन आगे बढ़ते हुए कमजोर हो रहा है लेकिन यह अभी भी इतना प्रभावशाली है कि मध्य प्रदेश के दक्षिण और पश्चिमी भागों में बारिश देता रहेगा। यह सिस्टम पश्चिमी दिशा में जा रहा है। आज उम्मीद है कि यह कमजोर होकर निम्न दबाव का क्षेत्र बन जाएगा।
पूर्वी मध्य प्रदेश के भागों में पहले से बारिश में कमी आई है अब और घट जाएगी। लेकिन भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, धार, मंदसौर सहित मध्य और दक्षिण-पश्चिमी भागों में मध्यम से भारी बारिश कम से कम अगले 18 से 24 घंटों तक रुक-रुक कर होती रहेगी।
अनुमान है कि 10 अगस्त यानि शनिवार से समूचे मध्य प्रदेश में बारिश में भारी कमी आ जाएगी जिससे बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को राहत मिलेगी और राहत एवं बचाव कार्यों में आसानी होगी। 10 अगस्त को संभावना छिटपुट बारिश की है। उसके बाद 11 अगस्त से बारिश व्यापक रूप में घट जाएगी।
देश भर के मौसम का पूर्वानुमान जानने के लिए देखें विडियो:
हालांकि मध्य प्रदेश पर मॉनसून की मेहरबानी आगे भी बनी रहेगी। उम्मीद है कि 12 अगस्त से फिर से बारिश की गतिविधियां मध्य प्रदेश के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों से शुरू हो जाएंगी। उस दौरान रीवा, सतना, उमरिया, दमोह, जबलपुर, मंडला, सागर, होशंगाबाद और बेतुल जैसे शहरों में भी बारिश होगी। उस दौरान 14 अगस्त तक बारिश के आसार हैं।
Image credit: Satyodaya
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।