[Hindi] गुजरात के ज्यादातर भागों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, वलसाड और सूरत में अलर्ट जारी

July 1, 2019 3:44 PM|

gujrat rain

गुजरात में पिछले 24 घंटों मेंभारी बारिश का प्रकोपदेखने को मिल रहा है। खासकर, गुजरात के दक्षिणी जिलों में पिछले 3 दिनों से बारिश हो रही है।इससे पहले यानि जून के पहले सप्ताह तक राज्य में कमी थी। हालांकि, मॉनसून के आगमन के बाद बारिश की कमी के आंकड़ों में सुधार देखने को मिली है।

गुजरात में इस समय 18 प्रतिशत बारिश की कमी है जबकि सौराष्ट्र और कच्छ में यह आंकड़ा 34 प्रतिशत है। आमतौर पर 10 जून के आसपास मुंबई में मॉनसून प्रवेश कर जाता है और उसके 2-3 दिनों के बादगुजरात के सूरत में भी मॉनसून का आगमनहो जाता है। हालांकि, इस साल स्थितियां ऐसी नहीं है।

इस बार, गुजरात में सामान्य मॉनसून आगमन तिथि से लगभग 2 सप्ताह की देरी के साथ 25 जून के आसपास मॉनसून प्रवेश किया ।

बता दें कि, सौराष्ट्र और कच्छ से अच्छी स्थितियां गुजरात में है वहीं उत्तरी गुजरात से बेहतर प्रदर्शन दक्षिणी गुजरात के भागों में देखी जा रही है।

पिछले 24 घंटों में, गुजरात के वलसाड में 278 मिमी तथा सूरत में 192 मिमी के साथ बाढ़ जैसी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा, सूरत, वलसाड और नवसारी से लेकर भरूच के इलाकों में भी भारी बारिश देखी गई ।

अगर बीते 3 दिनों में हुई बारिश की बात करें तो, इस दौरान गुजरात के वलसाड में 444 मिमी बारिश हुई जबकि सूरत में 250 मिमी बारिश दर्ज की गई ।

दक्षिणी गुजरात और उससे सटे आसपास के अरब सागर के भागों में बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण राज्य में बारिश की गतिवधियां देखी जा रही है।

स्काईमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, गुजरात में अगले दो दिनों यानि1 और 2 जुलाई तक भारी बारिश जारीरहेगी । संभावना है कि आज कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश भी हो सकती है। जिसके कारण, जल जमाव तथा हवाई, सड़क और रेल मार्ग में व्यवधान पैदा हो सकता है।

रिकॉर्ड्स के मुताबिक, साल 2018 में इस समय यानि जून के महीने में बाढ़ जैसे हालात देखे गए थे। इसके अलावा, 26 जून 2018 को गुजरात के वलसाड में 291 मिमी बारिश दर्ज की गई थी जिसके बाद खासकर दक्षिणी गुजरात के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात देखे गए थे।

Image Credit: DNA India

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।

<span data-mce-type="bookmark" style="display: inline-block; width: 0px; overflow: hidden; line-height: 0;" class="mce_SELRES_start"></span>

Similar Articles

thumbnail image
आज सूर्य करेगा भूमध्य रेखा पार, बसंत ऋतु की शुरुआत, दिन-रात की अवधि लगभग बराबर

आज, 20 मार्च 2025, बसंत विषुव (Spring Equinox 2025) का दिन है। सूर्य भूमध्य रेखा को पार करेगा, दिन बड़े और गर्म होंगे। उत्तर गोलार्ध में बसंत ऋतु की शुरुआत होगी, दक्षिण गोलार्ध में शरद ऋतु का आगमन होगा। वहीं, सितंबर में यह खगोलीय घटना फिर से होगी।

posted on:
thumbnail image
गर्मी का दायरा बढ़ा! ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और रायलसीमा में 40°C के पार तापमान, राहत की उम्मीद

देश में समय से पहले गर्मी असर बढ़ रहा है। ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में अभी तापमान से 40°C से ऊपर पहुंच गया है, जिस कारण इन राज्यों में भीषण गर्मी हो रही है। फरवरी 2025, पिछले 125 वर्षों में सबसे गर्म महीना रहा है। कई जगहों पर सामान्य से 6.4°C तक ज्यादा तापमान रिकॉर्ड हुआ है।

posted on:
thumbnail image
दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी! शुष्क और तपता रहेगा वीकेंड, बारिश की संभावना हुई कम

दिल्ली में गर्मी बढ़ रही है, पिछले 3 दिनों में तापमान 4°C बढ़ा है। आज अधिकतम 34-35°C, न्यूनतम 17°C तक रह सकता है। मार्च अब तक लगभग शुष्क बना हुआ है, सिर्फ 2mm बारिश दर्ज हुई है। 26-28 मार्च को तापमान 40°C के करीब पहुंचने की संभावना है। वहीं,पश्चिमी विक्षोभ से मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना नहीं है।

posted on:
thumbnail image
[Hindi] सम्पूर्ण भारत का मार्च 21, 2025 का मौसम पूर्वानुमान

अगले 24 घंटे के दौरान, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली चमकने तथा तेज हवाओं की संभावना है।

posted on: