दिल्ली और आसपास के शहरों में इस साल मई महीने में तेज़ गर्मी से अब तक लोग बचते रहे हैं। लेकिन अब स्थितियाँ बदली हैं और अगले कुछ दिन भीषण गर्मी पड़ने के संकेत साफ-साफ मिल रहे हैं। रविवार को दिल्ली में सामान्य से एक डिग्री कम 39.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। पालम में पारा 41 डिग्री रहा। एनसीआर के बाकी शहरों में भी कल तक तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ था।
अब राष्ट्रीय राजधानी के अलावा नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद और आसपास के इलाकों में तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले एक सप्ताह तक उत्तर भारत में कोई प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ नहीं आने वाला और ना ही मैदानी इलाकों में कोई सिस्टम विकसित होने वाला है।
इसी कारण उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में उत्तर-पश्चिमी दिशा से शुष्क हवाएँ चल रही हैं। यह हवाएँ गर्म हैं और आने वाले दिनों में हवा की रफ़्तार और बढ़ सकती है। साथ ही साफ आसमान होने के कारण चिलचिलाती धूप का असर भी रहेगा। यही कारण है कि दिल्ली और इससे सटे सभी शहरों में अगले एक सप्ताह तक तापमान में क्रमशः वृद्धि होती रहेगी।
दिल्ली के पालम सहित एनसीआर के शहरों में 28-29 मई से 2-3 जून तक तापमान 44-45 डिग्री के बीच रहेगा। जिससे इन भागों में लू का प्रकोप देखने को मिलेगा। साथ ही मई महीने में गर्मी का यह सबसे लंबा दौर होगा। इससे पहले जब-जब गर्मी बढ़ी, उसके ठीक बाद मौसम बदला और प्री-मॉनसून वर्षा हुई। हालांकि 1 मार्च से अब तक दिल्ली में प्री-मॉनसून बारिश सामान्य से 36% कम 26 मिमी दर्ज की गई है।
Image credit: The South Indian Post
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।