स्काइमेट का पूर्वानुमान सच हुआ और देहरादून में अगस्त में पहली बार एक दिन में तीन अंकों में बारिश के आंकड़े दर्ज किए गए। गुरुवार की सुबह 8:30 से 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड की राजधानी में 100 मिलीमीटर की भारी बारिश रिकॉर्ड की गई।
स्काइमेट के अनुसार मॉनसून की अक्षीय रेखा इस समय हिमालय की तराई वाले भागों से होकर गुज़र रही है जिससे शहर में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हो रही है। मॉनसून रेखा के अलावा जम्मू कश्मीर पर बना पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तराखंड के कई भागों में मौसम को प्रभावित कर रहा है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों की मानें तो देहरादून में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। कुछ स्थानों पर भीषण वर्षा भी दर्ज की जा सकती है।
हाल में हुई बारिश के चलते देहरादून में पूरे अगस्त माह में होने वाली औसत वर्षा के आसपास बारिश दर्ज की जा चुकी है। अगले 2 दिनों के दौरान अगर बारिश की गतिविधियां बनीं रहीं तो महीने भर में होने वाली बारिश से अधिक वर्षा एक सप्ताह पहले ही दर्ज हो जाएगी। देहरादून में अगस्त में औसतन 688 मिलीमीटर बारिश होती है। इसमें से वर्ष 2015 के अगस्त में अब तक 528 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है।
Image credit: Amar Ujala