[Hindi] पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जल्द दिखेगा धूलभरी आँधी का मंज़र

April 3, 2019 8:06 PM | Skymet Weather Team

प्री-मॉनसून सीजन में मार्च से लेकर मई के बीच देश के कई इलाकों में आंधी तूफान की घटनाएं होती हैं। बारिश भी देखने को मिलती है। इस समय उत्तर भारत के मैदानी राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों के दौरान धूल भरी आंधी चलने और बादलों की गर्जना के साथ हल्की बौछारें गिरने की संभावना बन रही है।

यह इस साल प्री-मॉनसून सीजन की पहली धूल भरी आंधी के साथ बारिश की घटनाएं हो सकती हैं इससे पहले मार्च महीने में उत्तर पश्चिम भारत में तापमान तेजी से नहीं बढ़ा है और मौसम सुहावना बना रहा। हालांकि, मार्च के आखिर में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कई शहरों में तापमान 39 डिग्री तक पहुंचा था। लेकिन, 30 मार्च को कुछ स्थानों पर बारिश हुई जिसके बाद अप्रैल की शुरुआत बेहतर मौसम के साथ हुई क्योंकि तापमान गिरकर 35 डिग्री से नीचे आ गया।

इस समय प्री मॉनसून सीजन की आंधी तूफान के साथ बारिश की गतिविधियां जल्द देखने को मिल सकती हैं। जब तापमान बढ़ता है ऐसे में आर्द्रता के चलते धूल भरी आंधी के साथ बारिश जैसी हलचल देखने को मिल सकती है। आने वाले दिनों में तापमान बढ़ेगा और आर्द्र हवाएं 4 अप्रैल को मैदानी इलाकों में दस्तक देंगी इसी के चलते शुरुआत राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों से 4 अप्रैल को हो सकती है। धीरे-धीरे आर्द्रता हरियाणा दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बढ़ेगी और भागों में वर्षा देखने को मिलेगी।

Also Read In English : Northwestern plains to witness first spell of widespread dust storm activity

स्काईमेट के मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 4 अप्रैल को एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में पहुंचेगा और एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान पर बनेगा। इसके प्रभाव से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने के साथ बादलों की गर्जना के साथ बौछारें गिरने की संभावना है।

धूल भरी आंधी की हलचल जिस समय होगी उस दौरान दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता भी बेहद खराब हो सकती है क्योंकि हवा में बड़े पैमाने पर प्रदूषण के कण मौजूद होंगे। माना जा रहा है कि उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में चलने वाली धूल भरी आँधी से फसलों को भी नुकसान पहुंच सकता है।

Image credit: National Geographic

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES