तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ सर्दी अब लगभग अपने समापन के चरण में पहुँच गई है। दिल्ली समेत नोएडा, गुरुग्राम और फ़रीदाबाद में दिन के तापमान में पहले से ही बढ़ोत्तरी हुई है और अब रात का तापमान भी बढ़ने वाला है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के आंकलन के अनुसार उत्तर भारत में आ रहे एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के पहाड़ों और मैदानी राज्यों पर भी अपना असर दिखाएंगे। इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के करीब है और एक सिस्टम कल दस्तक देगा। वर्तमान सिस्टम कमजोर है और आज शाम तक आगे निकल जाएगा। आगामी सिस्टम कल से मौसम को प्रभावित करेगा।
English Version: Delhi rains to arrive by February 20, warm nights and pollution free days ahead
दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी राज्यों में बादल पहले से ही दिखाई देने लगे हैं। कल यानि 20 फरवरी से बारिश भी शुरू हो सकती है। 21 फरवरी को बारिश की गतिविधियां और तेज़ हो सकती हैं। अनुमान है कि 21 फरवरी को कुछ स्थानों पर बारिश देखने को मिलेगी। हालांकि यह स्पेल बहुत लंबा नहीं चलेगा और बहुत तेज़ बारिश नहीं होगी।
अनुमान है कि मौसम में बदलाव के साथ कल से हवा की रफ्तार भी बढ़ेगी उसके बाद अगले 24 घंटों के दौरान 20 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवाएँ भी चलेंगी।
तेज़ी से बढ़ेगा न्यूनतम तापमान
हवाओं में बदला के कारण कल से ही न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। अभी दिल्ली में जो तापमान 8-9 डिग्री चल रहा है, कल से 13-14 के स्तर पर पहुँच सकता है। हालांकि बादलों और बढ़ी आर्द्रता के कारण दिन के तापमान में हल्की कमी आ सकती है। हालांकि दिन के तापमान में बड़ा बदलाव नहीं होगा और यह 25-26 के आसपास ही रहेगा।
22 फरवरी से मौसम साफ होने के साथ फिर से धूप का असर होगा और दिन का तापमान बढ़ने लगेगा। यह कह सकते हैं कि फरवरी के आखिरी सप्ताह में तापमान बढ़ते हुए 28-29 डिग्री तक या उससे भी ऊपर पहुँच जाएगा।
दिल्ली प्रदूषण
दिल्ली का प्रदूषण अक्टूबर से फरवरी तक दिल्ली वालों को सताता है। इस समय अधिकांश इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब है। कल से हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण साफ होगा और शनिवार तक सूचकांक काफी बेहतर हो जाएगा। लेकिन मौसम साफ होने के बाद एक बार फिर से हवा कमजोर हो जाएगी जिससे प्रदूषण बढ़ सकता है।
Image credit: Business Insider India
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।