[Hindi] दिल्ली में तेज़ हवाओं के साथ हुई बारिश ने मौसम किया सुहावना, अगले दो-तीन दिन रुक-रुक कर बारिश के आसार

July 16, 2019 9:58 AM | Skymet Weather Team

दिल्ली और इससे सटे शहरों नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सोमवार, 15 जुलाई को मॉनसून मेहरबान हुआ और लोगों को गर्मी से राहत मिली। बादल थोड़े समय के लिए ही सही लेकिन जमकर बरसे। तेज हवाओं के साथ आई मॉनसून वर्षा ने दिल्ली के मौसम को बदल दिया। बारिश की संभावना पहले भी जताई गई थी लेकिन उम्मीद से बेहतर बारिश हुई जिससे तापमान में भारी गिरावट आई और दिल्ली वालों को काफी राहत मिली। राहत ना सिर्फ गर्मी से बल्कि दिल्ली के आसमान पर छाए धूल के प्रदूषण से भी। प्रदूषण में काफी कमी आई।

इस बारिश के लिए मौसम विशेषज्ञ उस मॉनसून ट्रफ को जिम्मेदार मान रहे हैं जो हिमालय के तराई क्षेत्रों से दिल्ली की तरफ आई है। स्काइमेट का आकलन है कि मॉनसून के दक्षिण में आने के चलते दिल्ली और आसपास के शहरों के साथ-साथ हरियाणा के दक्षिणी भागों, दक्षिणी पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी। यह गतिविधियां अगले 3 दिनों तक देखने को मिल सकती है।

Also read this in English: MONSOON RAINS TURN WEATHER PLEASANT IN DELHI AND NCR AREA, MORE SHOWERS LIKELY UNTIL JULY 18

हालांकि यह बारिश सावन में लगने वाली बारिश की झड़ी या रिमझिम फुहारों की तरह नहीं होगी। अगले 3 दिनों के दौरान जो बारिश होगी, छिटपुट जगहों पर और हल्की होगी। कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा भी हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार कन्वेक्टिव क्लाउड बनने के बाद तेज हवा के साथ अचानक बारिश आ सकती है। लेकिन यह बादल बहुत समय तक टिके नहीं रहेंगे जिसके कारण थोड़े ही समय में बारिश बंद हो जाएगी और बादल जिन स्थानों पर जाएंगे बारिश भी उधर ही चली जाएगी या जल्द ही बंद हो जाएगी। अनुमान है कि 18 जुलाई तक ऐसा मौसम दिल्ली और एनसीआर के शहरों में देखने को मिल सकता है।

इस दौरान दिल्ली और आसपास के शहरों के आसमान पर मुख्य रूप से आंशिक तौर पर बादल होंगे। कुछ समय के लिए बादल घने होंगे उसी दौरान मौसम में हलचल देखने को मिलेगी। साथ ही हमें उम्मीद है कि बादल छाए रहने और रुक-रुक कर हल्की ही सही लेकिन बारिश होने के कारण तापमान नियंत्रण में रहेंगे। इससे मौसम काफी सहज और आरामदायक होगा।

19 जुलाई से दिल्ली-एनसीआर में मौसम में हलचल कम होने लगेगी। हालांकि 19 को भी एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा से इनकार नहीं किया जा सकता। लेकिन 20 जुलाई से एक बार फिर मौसम शुष्क हो जाएगा और अच्छी बारिश के लिए इंतजार करना होगा।

Image credit: The Statesman

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES