[Hindi] बंगाल की खाड़ी में विकसित हुआ मॉनसून 2019 का पहला डिप्रेशन, देश के मध्य भागों में देगा भारी बारिश

August 6, 2019 1:46 PM | Skymet Weather Team

मॉनसून सीज़न में देश के अधिकांश इलाकों में तेज़ और लगातार बारिश तभी होती है जब किसी अच्छे मौसमी सिस्टम का सपोर्ट मिलता है। पिछले दो दिनों से बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित होता दिखाई दे रहा था। साथ ही म्यांमार और वियतनाम की तरफ से चक्रवाती तूफान वाइफा आ रहा था।

दो सिस्टमों के आपस मिलने से खाड़ी में पहले निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हुआ है और मंगलवार, 6 अगस्त, 2019 को डिप्रेशन बन गया। इस समय यह सिस्टम बंगाल की खाड़ी में बालासोर से लगभग 160 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है। इसका सबसे व्यापक असर ओडिशा के ऊपर देखने को मिलेगा।

Read this article in English: Well-Marked Low-Pressure in Bay of Bengal intensifies to Depression

यह सिस्टम इस साल मॉनसून सीज़न में विकसित होने वाला पहला डिप्रेशन है। इसके अगले 24 घंटों में डीप डिप्रेशन बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से ओडिशा सहित तटीय भागों में 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघण्टे की रफ्तार से हवाएँ चल रही हैं और घने बादल छाने लगे हैं।

इस सिस्टम के और प्रभावी होने की संभावनाओं को देखते हुए माना जा रहा है कि ओडिशा और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के पास समुद्री हलचल काफी बढ़ जाएगी। मछुआरों को अगले 48 घंटों तक समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है।

देश भर का 7 अगस्त का मौसम पूर्वानुमान जानने के लिए देखें विडियो

यह सिस्टम पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी दिशा में बढ़ेगा। अगले दो दिनों तक यह ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के विदर्भ तथा मराठवाड़ा के उत्तरी भागों को प्रभावित करेगा। इसी दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी कुछ स्थानों पर मॉनसून की हलचल बढ़ जाएगी और अच्छी बारिश देखने को मिलेगी।

उसके बाद 8 अगस्त से पूर्वी गुजरात को प्रभावित करेगा। गुजरात में 8 अगस्त से 10 अगस्त के बीच भारी बारिश होने की संभावना है। इस सिस्टम के कारण गुजरात के कच्छ क्षेत्र में मूसलाधार वर्षा 9 और 10 अगस्त को देखने को मिल सकती है।

Image Credit: NDTV

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES