उत्तर भारत में खासतौर पर पहाड़ों पर जिस पश्चिमी विक्षोभ से बारिश हो रही थी वह अब पूरब में चला गया है। इससे हमें उम्मीद है कि अब पश्चिमी हिमालयी राज्यों में बारिश कम हो जाएगी। हालांकि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों तक बारिश जारी रह सकती है। जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बारिश की गतिविधियों में व्यापक कमी आएगी।
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान सहित उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में मौसम शुष्क रहेगा। इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक किसी तरह की मौसमी हलचल की आशंका नहीं है। इन भागों में दिन के तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।
दूसरी ओर पहाड़ों पर अगले दो-तीन दिनों तक विशेष बारिश की संभावना नहीं है। इस दौरान कश्मीर और हिमाचल से लेकर लद्दाख और उत्तराखंड के लगभग सभी हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क और साफ रहने की संभावना है।
5 अप्रैल को आएगा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ
उसके बाद 5 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पास फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ आने की आशंका है। यह पश्चिमी हिमालय पर गरज के साथ हल्की बारिश दे सकता है। हालांकि बारिश छिटपुट जगहों पर ही होगी और बारिश की तीव्रता हल्की होगी।
8 अप्रैल को आएगा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 8 अप्रैल को उत्तर भारत में आ सकता है। यह अप्रैल महीने का पहला सक्रिय सिस्टम होगा। यह सिस्टम जम्मू कश्मीर और आसपास के पहाड़ी क्षेत्र समेत मैदानी भागों को भी प्रभावित करगा।
अनुमान है कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में 8 और 9 अप्रैल को कुछ स्थानों पर गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बौछारें दर्ज की जाएंगी। मैदानी इलाकों में पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर उसी दौरान बारिश हो सकती है। दिल्ली में भी 8 अप्रैल को हल्की वर्षा के आसार हैं।
Image credit: JandK Now
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।