सर्दियों में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सबसे अधिक बारिश जनवरी और फरवरी महीनों में होती है। पहाड़ों पर अच्छी बर्फबारी के चलते ही उत्तर के मैदानों से लेकर देश के मध्य, दक्षिणी और पूर्वी राज्यों तक ठिठुरन बढ़ जाती है। इस बार ऐसा नहीं हुआ और पर्वतीय राज्यों में अब तक उम्मीद से बेहद कम बारिश हुई है।
इस बीच पहाड़ों पर बारिश के लिए मौसम अनुकूल बन रहा है। उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में अगले कुछ दिनों के दौरान छोटे-छोटे अंतराल पर अच्छी वर्षा और बर्फबारी देखने को मिलेगी जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में पहला झोंका 20 फरवरी को आया और कश्मीर के उत्तरी भागों में कई स्थानों पर वर्षा और बर्फबारी हुई। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कल शाम या रात से बारिश और बर्फबारी बढ़ने की संभावना है। इस माह का आखिरी झोंका 28 फरवरी को आएगा और अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। कह सकते हैं कि फरवरी की विदाई ही नहीं मार्च की शुरूआत भी बारिश और बर्फबारी के बीच होने की संभावना है।
इस बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के करीब पहुँच गया है। जो कल से और सक्रिय होगा। इससे अनुमान है कि 23 से 24 फरवरी के बीच जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी दर्ज की जाएगी। उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश और ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। इस दौर के बाद 25 से 27 फरवरी को फिर से विराम रहेगा। गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
उसके बाद 28 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ अपने साथ पर्याप्त नमी लेकर उत्तर भारत के पहाड़ों के करीब पहुंचेगा। ऊंचे पहाड़ इसे से टकराएगा जिससे घने बादल यहीं पर अपना असर दिखाएंगे और जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले तीन-चार दिनों तक यानी 28 फरवरी से 3 मार्च तक बारिश और बर्फबारी दर्ज की जाएगी।
इन गतिविधियों के चलते उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में फरवरी महीने की विदाई बेहतरीन मौसम के साथ होगी। पहाड़ी स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे रहेगा। हालांकि इस दौरान न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट की संभावना कम है। रुक कर बारिश की संभावना के चलते कह सकते हैं कि अगले 20 दिनों तक अच्छी सर्दी का इंतजाम फिलहाल होता हुआ दिखाई दे रहा है।
[yuzo_related]
अगर इस बार पहाड़ों पर बर्फबारी का आनंद लेने का आपका सपना पूरा नहीं हुआ तो 23-24 फरवरी और 28 फरवरी से 3 मार्च के बीच लोकप्रिय हिल स्टेशनों पर आप जा सकते हैं। इसके लिए रुख कर सकते हैं गुलमर्ग, सोनमर्ग, श्रीनगर, धर्मशाला, शिमला, कुल्लू, मनाली, औली, मसूरी, नैनीताल और धनौल्टी जैसे सुंदर स्थानों का। इन दिनों में वैष्णो देवी में भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। देहारादून में वर्षा के आसार हैं।
गिरती बर्फ देखने का रोमांच बच्चों में सबसे अधिक होता है, तो बच्चों को लेकर जाएं लेकिन मौसम पूर्वानुमान पर अवश्य नजर बनाकर रखें क्योंकि भारी बर्फबारी की स्थिति में आपकी यात्रा में व्यवधान भी पड़ सकता है। पूर्वानुमान के लिए आप स्काईमेट वेदर पर लगातार नजर रखें। सतर्क रहें लेकिन गिरती हुई बर्फ और खूबसूरत वादियों पर बिछती सफेद चादर का नैसर्गिक सौंदर्य और रोमांच अपनी आंखों में समेट कर रखने के लिए आने वाले 10 से 15 दिन काफी उपयुक्त रहेंगे।
Image credit: The Indian Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।