दिल्ली में 2019 के फरवरी महीने में पिछले साल (2018) के मुकाबले ज़्यादा बारिश हुई है। इसका कारण हैं उत्तर भारत में अधिक संख्या में आने आने वाले पश्चिमी विक्षोभ।
फरवरी, 2019 में बारिश
आंकड़ों पर नज़र डालें तो, दिल्ली के पालम में 2018 की फरवरी में 20 मिमी की सामान्य बारिश हुई थी। जबकि 2019 के फरवरी महीने में लगभग 40 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 37.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी। सफदरगंज में पिछले साल के 22.1 मिमी के मुक़ाबले 2019 में 23.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस साल फरवरी महीने में सफदरगंज और पालम दोनों जगहों पर सात दिन ऐसे रहे, जिन दिनों में बारिश हुई।
फरवरी 2019 में रिकॉर्ड ओलावृष्टि
दिल्ली और आसपास के इलाकों में 7 फरवरी,2019 को बड़े पैमाने पर ओला-वृष्टि देखने को मिली, जो एक रिकॉर्ड है क्योंकि इससे पहले इतनी भारी ओला-वृष्टि नहीं हुई थी। 7 फरवरी को दोपहर से ही दिल्ली-एनसीआर में मौसम उग्र हो गया था जिसके चलते कई इलाकों में जमकर ओले गिरे थे। कई जगहों पर दृश्य पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी जैसा नज़ारा देखने को मिला। इससे दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्रामऔर फरीदाबाद में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ था।
मार्च में बारिश के आंकड़े सामान्य रहने के संकेत
फरवरी में हुई अच्छी बारिश के बाद अब मार्च में उम्मीद है कि सामान्य वर्षा देखने को मिलेगी। मार्च महीने में दिल्ली के सफदरगंज में औसतन 15.9 मिमी जबकि पालम में 13.2 मिमी बारिश दर्ज की जाती है।
बारिश के फायदे
दिल्ली एनसीआर में सर्दियों में प्रदुषण बेहद ख़राब स्तर पर होता है। कई बार यह ख़तरनाक श्रेणी तक भी पहुँच जाता है। बारिश और तेज़ उत्तर-पश्चिमी हवाएँ ही इससे निज़ात दिलाती हैं। फरवरी में हर सप्ताह हुई बारिश ने दिल्ली वालों को लगभग पूरे महीने प्रदूषण से राहत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। यही नहीं लगातार हुई बारिश से भू-जल स्तर में भी काफी सुधार होगा। साथ ही दिल्ली एनसीआर के हरित क्षेत्र को भी इस बारिश ने काफी फायदा पहुंचाया है।
बारिश के नुकसान
नुकसान की बात करें तो दिल्ली में बारिश का कुछ ख़ासा नुकसान देखने को नहीं मिली। चूँकि, दिल्ली में कृषि सम्बन्धी गतिविधियां ना के बराबर होती हैं, इस वजह से राजधानी में कोई बड़ा नुकसान नहीं दिखा। हालांकि तेज़ बारिश होने की स्थिति में यातायात प्रभावित हुआ। यानि सुबह और शाम को होने वाली बारिश ने सड़कों पर लोगों को किसी हद तक परेशान किया था।
Image credit: Indian Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।