स्काइमेट द्वारा किये गए पूर्वानुमान के मुताबिक, भयंकर चक्रवाती तूफ़ान 'फानी' आंध्र प्रदेश के तटों के करीब पहुंच गया है। इसके प्रभाव से पिछले 24 घंटों के दौरान कुर्नूल, अनंतपुर और आसपास के शहरों में तूफानी हवाओं और गरज के साथ अच्छी बारिश देखने को मिली है। तूफान का प्रभाव आंध्र प्रदेश पर अगले 2-3 दिनों तक जारी रहेगा। इस दौरान आंध्र प्रदेश में तेज़ झोंकदार हवाओं के साथ बारिश के रूप में तूफ़ान 'फानी' का कहर दिखने के आसार हैं।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 2 मई को 'फानी' चक्रवात उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा की ओर मुड़ने के साथ उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के करीब पहुँच जायेगा। जिससे कल यानि 2 मई को श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापट्ट्नम, काकीनाडा, तुनी और अमलापुरम सहित आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय शहरों में मूसलाधार बारिश देखने को मिल सकती है।
तूफ़ान फानी के आंध्र प्रदेश के तटीय भागों पर पहुँचने के साथ ही बारिश की तीव्रता और इसके दायरे में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। तूफान के कारण तटीय आंध्र प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 70 से 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएँ चल सकती हैं।
Also Read In English: Fani to lash heavy rains over Srikakulam, Vizianagaram, Visakhapatnam, Kakinada and Tuni on May 2
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 3 मई को इस भयंकर तूफ़ान के ओडिशा की ओर बढ़ने से आंध्र प्रदेश के तटीय भागों पर बारिश कम हो जाएगी। हालांकि इसके बावजूद राज्य के उत्तरी तटीय भागों में छिटपुट बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं।
Image Credit: Business Standard
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।