मौसमी परिदृश्यों के आंकलन के अनुसार लगता है कि वैष्णो देवी धाम में बारिश थमने को तैयार नहीं। इसके चलते वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का भी सामना करना पड़ रहा है। स्काइमेट के अनुसार आने वाले दिनों में रुक-रुक कर वर्षा का दौर जारी रहेगा और जनवरी महीने के बाकी दिनों के दौरान फिलहाल मौसम राहत देने वाला नहीं है। ऊंचे पहाड़ों पर स्थित माता वैष्णो देवी धाम में बीते 24 घंटों के दौरान रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पास से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है जिसके चलते ऊंचे पहाड़ों पर भारी बर्फबारी देखने को मिल रही हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी के प्रभाव से जम्मू कश्मीर के अन्य भागों की तरह ही कटरा स्थित माता वैष्णो देवी के पवित्र स्थल पर भीषण सर्दी का प्रकोप जारी है। बर्फीली हवाओं से हजारों श्रद्धालुओं के लिए माता के दर्शनों के लिए यात्रा में काफी मुश्किलें आ रही हैं। श्रद्धालुओं को सुझाव है कि यात्रा के दौरान पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें अन्यथा मौसम स्वस्थ्य के लिए समस्या बन सकता है।
दिन और रात के तापमान सामान्य से काफी नीचे चल रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार कटरा और आसपास के भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया जा रहा है जिससे दिन में भी शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है।
सोमवार को कटरा में अधिकतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 7 डिग्री नीचे है। जम्मू में भी दिन में पारा सामान्य से 4 डिग्री नीचे 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अगले 24 घंटों के दौरान बारिश की तीव्रता में कमी आएगी लेकिन रुक-रुक कर वर्षा जारी रहेगी।
इस बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ जल्द ही उत्तर भारत के भागों को प्रभावित करने वाला है जिससे बारिश फिर से बढ़ जाएगी। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जनवरी के बाकी दिनों में भी जम्मू कश्मीर को एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करते रहेंगे। यह सिलसिला फरवरी के शुरुआती हफ्ते में भी जारी रह सकता है।
Image Credit: Letustraveltogether.net
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।