[Hindi] पूर्वी भारत का मौसम: पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में हुई बारिश; पूर्वी भारत में अगले 48 घंटों तक बारिश का मौसम

March 23, 2020 10:52 AM | Skymet Weather Team

पूर्वी भारत में इस समय मौसम सक्रिय है। पिछले 24 घंटों में कुछ क्षेत्रों में वर्षा की गतिविधियां देखने को मिली हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश और ओडिशा में कुछ स्थानों पर जबकि बिहार में एक-दो स्थानों पर वर्षा रिकॉर्ड की गई। इस दौरान गोरखपुर में 3 मिमी और पटना में 2 मिमी बारिश हुई। भागलपुर में 3 मिमी, बालासोर और क्योंझारगढ़ में 1-1 मिमी बारिश दर्ज की गई।

उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी बारिश के लिए मौसम अनुकूल बना हुआ है। दार्जिलिंग में 7 मिमी बारिश हुई जबकि सिक्किम सहित पश्चिम बंगाल के बाकी हिस्सों में भी एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा देखने को मिली है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार एक ट्रफ बिहार से विदर्भ तक बना हुआ है। इसके चलते बंगाल की खाड़ी से आर्द्र हवाएँ आ रही हैं। इन्हीं हवाओं के कारण पूर्वी भारत के राज्यों में बारिश का मौसम बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बदला मौसम; जोधपुर, जैसलमर, बाड़मेर, जयपुर समेत कई शहरों में बारिश जारी रहने के आसार

अब उत्तर और पश्चिम भारत में मौसमी सिस्टम प्रभावी होने वाले हैं जिसके चलते पूर्वी राज्यों में मौसमी गतिविधियां कम हो जाएंगी। हमारा अनुमान है कि अगले दो दिनों के दौरान आर्द्र हवाओं के कारण बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आंशिक बादल आते-जाते रहेंगे जिसके चलते इन भागों में आगामी 48 घंटों के दौरान छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

जिन क्षेत्रों में बारिश की संभावना है, वहाँ भी लोगों को खासतौर पर किसानों को डरने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि बहुत तेज़ वर्षा नहीं होगी और ना ही तूफानी रफ्तार से हवाएँ चलेंगी जिससे फसलों के लिए कोई बड़ी चुनौती नहीं होगी।

दूसरी ओर पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क और साफ रहेगा। इन भागों में कटाई और मड़ाई का काम तेज़ी से निपटाने का समय है। ताकि आगे मौसम बिगड़ने से पहले अनाज को सुरक्षित किया जा सके।

Image credit: Hindustan Times

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

OTHER LATEST STORIES