पूर्वोत्तर भारत के सीमावर्ती राज्य मणिपुर में आज यानि गुरूवार की दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर भूकम्प के तीव्र झटके महसूस किये गए। अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.2 आंकी गई। भूकंप का केंद्र मणिपुर के सेनापति जिले में जमीन में 50 किलोमीटर गहराई में था।
भूकंप के झटके पूर्वोत्तर भारत के असम, मेघालय और आसपास के भी कुछ हिस्सों में महसूस किए गए। साथ ही बंग्लादेश और भारतीय सीमा से सटे म्यांमार में भी कुछ इलाकों में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए।
हालांकि अभी तक इस भूकंप से किसी तरह के जानमाल की कोई खबर नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार भूकंप की तीव्रता इतनी ज़रूर थी कि लोगों को कंपन महसूस हो लेकिन इससे नुकसान का डर फिलहाल नहीं है। भूकंप का पता लगते ही लोग अपने घरों से बाहर आ गए ताकि किसी अप्रिय स्थिति का शिकार ना होना पड़े।
रिकॉर्ड बताते हैं कि मणिपुर में भूकम्प के झटके अक्सर महसूस होते रहे हैं लेकिन 5.2 तीव्रता का भूकंप कम ही देखने को मिलता है।
Image Credit : Skymet Weather
कृपया ध्यान दें : स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.comअवश्य लिखें ।