[Hindi] राजस्थान में समय से पहले पहुँच सकता है मॉनसून

June 26, 2016 1:57 PM | Skymet Weather Team

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने देश के मुख्य भू-भाग पर भले ही 8 दिन की देरी से दस्तक दी लेकिन इसने समय से कुछ पहले ही जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अधिकांश भागों को अपनी आगोश में ले लिया। वर्तमान मौसमी परिदृश्यों के अनुसार यह संभावना बन रही है कि अगले 2-3 दिनों में मॉनसून हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी भागों में पहुँच जाएगा।

मॉनसून के आने से पहले से ही राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी भागों में अच्छी वर्षा हो रही है और आने वाले समय में भी इन भागों में अच्छी बारिश होने के लिए मौसम अनुकूल है। बीते 24 घंटों की बारिश के आंकड़े देखें तो बीकानेर में 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि इसी दौरान अजमेर में 20 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। हालांकि जोधपुर में बारिश अपेक्षाकृत कम हुई और यहाँ मौसम केंद्र ने 2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की।

स्काइमेट के अनुसार इन भागों में इस बार मॉनसून समय से कुछ पहले ही दस्तक दे सकता है। आप की जानकारी के लिए बता दें कि पूर्वी राजस्थान में मॉनसून के आगमन की सामान्य समय सीमा है 1 जुलाई। लेकिन इस बार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून इन भागों में 1 या 2 दिन पहले ही आ सकता है। अगले 24 से 48 घंटों के दौरान राजस्थान के कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़ और अजमेर सहित अन्य पूर्वी भागों में मॉनसून के पहुँचने की संभावना बन रही है।

Image Credit: Jaipurcityblog

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख का इस्तेमाल करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

 

OTHER LATEST STORIES