Skymet weather

[Hindi] दिल्ली में आज देर शाम तक दिख सकता है धूल भरी आंधी का प्रकोप, 7 अप्रैल तक जारी रहने के आसार

April 5, 2019 6:28 PM |

dust-strom in  delhi

स्काइमेट के द्वारा किये गए पूर्वानुमान के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में आज देर शाम धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद हैं। इन मौसमी गतिविधियों को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों के लिए सही मायनों में प्री-मानसून सीजन की शुरुआत कही जा सकती है।

हालांकि इन मौसमी गतिविधियों का दायरा बहुत व्यापक नहीं होगा। फिर भी इसके कारण एनसीआर क्षेत्र के इलाके जैसे नोएडा, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद और गाज़ियाबाद के प्रभावित होने की आशंका है। इस दौरान इन क्षेत्रों में हवा का बहाव 40 से 50 किमी/घंटा रहेगा। इसके बढ़कर 60 किमी/घंटा तक भी पहुंच जाने के आसार हैं।

प्री-मॉनसून गतिविधियों में अप्रैल के दौरान बढोत्तरी के आसार हैं। हालाँकि मई महीने में धूल भरी आंधी और भी ज्यादा भयानक रूप ले सकती है। वैसे तो प्री-मॉनसून सीजन की शुरुआत 1 मार्च से ही हो चुकी है लेकिन 30 मार्च तक दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में ऐसी कोई गतिविधियां नहीं देखी गयी थी।

इस समय मौसम में आये इस बदलाव का कारण पश्चिमी राजस्थान और उससे सटे पकिस्तान के भागों पर स्थित एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र है। इस मौसमी सिस्टम के कारण उत्तरी-मध्य प्रदेश तक एक ट्रफ रेखा भी फ़ैल रही है। जिससे दिल्ली और एनसीआर की ओर आती पूर्वी हवाएं इन क्षेत्रों में आद्रता को बढ़ा सकती हैं। और इन भागों के ऊपर स्थित ट्रफ रेखा वातावरण में अस्थिरता ला सकती हैं।

Also Read In English : Delhi NCR to witness a raging dust storm today evening, more to follow till April 7

जिससे दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तापमान में बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं। हालांकि इस समय दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाके लू से प्रभावित हैं। मौसम में बढ़ी हुई नमी और बढ़ा तापमान, बादल बनाने के लिए सबसे जरूरी स्थिति होती है। आज के दिन ऐसी ही स्थिति देखने को मिल सकती है। सिर्फ यही नहीं, गरज की यह गतिविधियां इन इलाकों के तापमान में गिरावट लाकर बढ़ी हुई गर्मी से दिल्लीवालों को थोड़े समय के लिए हीं सही पर राहत दे सकती हैं।

Image Credit : khabarindia.in

कृपया ध्यान दें : स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.comअवश्य लिखें ।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try