[Hindi] दिल्ली, चंडीगढ़, गुरुदासपुर, जयपुर में आँधी के साथ गर्जना के आसार

April 25, 2017 6:25 PM | Skymet Weather Team

उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में पंजाब से लेकर दिल्ली और उत्तरी राजस्थान तक के कई इलाकों में बीते 4-5 दिनों से तापमान में कुछ कमी आई है। पारा गिरने के चलते लू से लंबे इंतज़ार के बाद लोगों को राहत मिली है। हालांकि दोपहर के समय तेज़ धूप के प्रभाव से गर्मी बनी हुई है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के पास एक पश्चिमी विक्षोभ पहुँच गया है। यह सिस्टम धीरे-धीरे पूर्वी दिशा में बढ़ रहा है। यह अगले 24 घंटों में जम्मू कश्मीर के और करीब पहुँच जाएगा। इसके प्रभाव से मध्य पाकिस्तान पर हवाओं में चक्रवाती सिस्टम बन गया है।

इन दोनों सिस्टमों के प्रभाव से उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान कहीं-कहीं मौसमी हलचल देखने को मिल सकती है। अगले 24 घंटों की बात करें तो पंजाब के तराई वाले क्षेत्रों विशेषकर अमृतसर, नवांशहर, गुरुदासपुर के अलावा चंडीगढ़ में धूलभरी आँधी चलने और बादलों की गर्जना होने की संभावना है। इन भागों में कहीं-कहीं हल्की बौछारें भी गिर सकती हैं।

हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में भी कुछ स्थानों पर बुधवार और बृहस्पतिवार को दोपहर या शाम के समय धूलभरी आँधी चल सकती है। कहीं-कहीं मेघगर्जना के साथ हल्की वर्षा का भी अनुमान है। इन गतिविधियों के चलते तापमान नियंत्रण में बना रहेगा जिससे इस माह के आखिर तक लू से राहत बनी रहेगी। हालांकि दोपहर के समय तेज़ धूप के प्रभाव से गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

दिल्ली, जयपुर, चंडीगढ़, हिसार, गुरुदासपुर और अमृतसर में न्यूनतम तापमान भी नियंत्रण में रहेगा जिससे सुबह और रात के समय आप खुशनुमान मौसम का आनंद ले सकते हैं।

Image credit:

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

OTHER LATEST STORIES