हरियाणा से मध्य प्रदेश और विदर्भ होते हुए तेलंगाना तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है। इस ट्रफ के ऊपरी भागों में पूर्वी आर्द्र हवाएँ आ रही हैं जबकि इसके नीचे वाले भागों में उत्तर और उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाएँ चल रही हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में पूर्वी दिशा से आ रही नम हवाओं के चलते इन भागों के अधिकतम तापमान में कुछ कमी आई है। अगले 24 से 48 घंटों के दौरान तापमान में हल्की कमी के आसार हैं।
हालांकि तापमान में कमी से लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी क्योंकि पूर्वी हवाओं के प्रभाव से वातावरण में नमी यानि आर्द्रता बढ़ गई है। परिणामस्वरूप दिल्ली और आसपास के शहरों में लोगों को गर्मी के साथ उमस भी परेशान कर रही है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों के दौरान में मौसम का मिजाज़ कुछ इसी तरह का बना रहेगा।
दूसरी ओर ट्रफ के दक्षिणी भागों यानि राजस्थान, मध्य प्रदेश तथा आसपास के भागों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। पश्चिम और उत्तर-पश्चिम से आने वाली गर्म तथा शुष्क हवाएँ तापमान को नीचे नहीं जाने दे रही हैं। इन भागों में अगले 48 घंटों तक लू के साथ भीषण गर्मी जारी रहने की संभावना है।
इस बीच उत्तर भारत के मैदानी राज्यों विशेषकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के पास बनी ट्रफ और पूर्वी हवाओं के प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर धूल भरी आँधी चलने और बादलों की गरज के साथ छिटपुट जगहों पर बूँदाबाँदी होने के आसार बन रहे हैं। स्काइमेट के अनुसार इस दौरान इन भागों में गर्मी और अधिक आर्द्रता की जुगलबंदी से मौसम परेशान करता रहेगा और छिटपुट जगहों पर होने वाली मौसमी हलचल इससे राहत दिलाने में नाकाम रहेगी।
Image Credit: The Hindu
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख का इस्तेमाल करने पर साभार skymetweather.com अवश्य लिखें।