बढ़ती गर्मी के बीच कल यानी सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम का बदला मिज़ाज़ देखने को मिला। देर शाम दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी के बाद गरज और बिजली के बाद बारिश दर्ज की गयी। बता दें कि पिछली बार 3 मई को दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र में गरज के साथ बारिश रिकॉर्ड हुई थी। तब से दिल्ली और एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में उच्च तापमान के साथ मौसम शुष्क और बहुत गर्म बना हुआ था।
पिछले कई दिनों से दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद के प्रदुषण स्तर में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई थी। यहां तक कि इन स्थानों का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी ख़राब से बहुत ख़राब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा था।
बीते कल हुए इन मौसम गतिविधियों के कारण, दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में प्रदूषण के स्तर में कुछ हद तक सुधार हुआ है। चूंकि इन इलाकों में हुए बारिश की अवधि बहुत कम थी, इसलिए इस बारिश से प्रदुषण पूरी तरह से ख़त्म नहीं हो सकता।
Also Read In English - Delhi, Noida, Gurugram, Ghaziabad and Faridabad to witness dust storm and pre-Monsoon rains
इसके अलावा मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी चल सकती है। जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर के हिस्सों में प्रदूषण फिर से बढ़ने की आशंका है।
इस समय राजस्थान के भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर-भारत की पहाड़ियों पर लगातार पड़ रहा है। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में हुए प्री-मॉनसून बारिश का असर आने वाले दो-तीन दिनों के दौरान भी बने रहने की संभावना है। यह मौसमी गतिविधियां देर शाम के समय दिख सकती है।
इन मौसम गतिविधियों के मद्देनजर, एनसीआर में तापमान सामान्य या सामान्य से भी कम रहने की उम्मीद है। जिसके कारण इस क्षेत्र में लू की स्थिति जल्दी नहीं दिखेगी।
Image Credit:DNA India
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।