दिल्ली और इससे सटे शहरों में आज धूलभरी आँधी चलने या बादलों की गर्जना होने की संभावना है। इन प्री-मॉनसूनी गतिविधियों के साथ कुछ स्थानों पर बूँदाबाँदी भी हो सकती है। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह लगभग 5 बजे कुछ स्थानों पर धूलभरी आँधी और बादलों की गर्जना के साथ बूँदाबाँदी देखने को मिली। यह गतिविधियां देने वाले बादल अब उत्तर-पूर्वी दिशा में निकल गए हैं और इस समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा इससे सटे उत्तराखंड के ऊपर हैं।
अच्छी खबर यह है कि दिल्ली-एनसीआर में मौसमी परिदृश्य आज दोपहर या शाम के समय भी धूलभरी आँधी और गर्जना के साथ बारिश के लिए अनुकूल बना हुआ है। दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाज़ियाबाद, फ़रीदाबाद और गुरुग्राम में दिन में बादल छाए रहेंगे और एक-दो स्थानों पर धूलभरी आँधी चलने गर्जना होने के आसार। दिल्ली में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मध्य पाकिस्तान और इससे सटे भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ था। इस सिस्टम से उत्तर प्रदेश तक एक ट्रफ रेखा सक्रिय है। इन्हीं सिस्टमों के चलते राजधानी और आसपास के भागों में मौसम का मिजाज़ बदला है। आज दिन में आँधी, गर्जना और गर्जना के साथ बूँदाबाँदी की संभावना है।
इन मौसमी हलचलों के प्रभाव से दिल्ली में तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है जिससे लोगों को तेज़ से गर्मी से थोड़े समय के लिए राहत की उम्मीद है। हालांकि लंबी राहत की उम्मीद नहीं कर सकते क्योंकि कल से यह सिस्टम निष्प्रभावी हो जाएगा और तेज़ गर्मी का शिकंजा दिल्ली और आसपास के शहरों पर एक बार फिर से कस जाएगा।
[yuzo_related]
दिल्ली में बीते लंबे समय से मौसम शुष्क बना हुआ है। इसके चलते राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के शहरों में पारा बढ़ते हुए सामान्य से ऊपर पहुँच गया है। कल यानि 19 अप्रैल को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री अधिक रहा और पालम में 40.9 डिग्री जबकि सफदरजंग में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Image credit: Dev
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।