राजस्थान में रविवार को अधिकांश जगहों पर मौसम का बदला हुआ रूप देखने को मिला। राज्य में सबसे ज़्यादा हलचल झुंझुनू में दिखी और झुञ्झुनु के अलावा आसपास के क्षेत्रों में धूलभरी आंधी ने उग्र रूप लिया। कई जगहों पर बारिश भी दर्ज की गई। जयपुर, अलवर, सीकर और भरतपुर में भी मौसम की ऐसी ही स्थिति रही।
राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी भागों पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र और इस सिस्टम से उत्तरी मध्य प्रदेश तक बनी ट्रफ रेखा के प्रभाव के कारण मौसम की यह गतिविधियां देखने को मिलीं।
राजस्थान में आगामी दिनों में भी कुछ हिस्सों में इसी तरह की हलचल होने की संभावना है। स्काईमेट के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तर भारत में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आते रहेंगे और इनके प्रभाव से राजस्थान पर चक्रवाती क्षेत्र बनते रहेंगे जिससे राज्य की हवाओं में नमी अधिक रहेगी। अधिक नमी के कारण तापमान बढ़ने की स्थिति में कुछ हिस्सों, खासकर उत्तरी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश की उम्मीद है।
Also Read In English : Rajasthan to witness dust storm and thundershowers, heat wave conditions to abate
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह प्री-मॉनसून गतिविधियां बहुत बदलाव नहीं लाएँगी, लेकिन अधिकतम तापमान में निश्चित रूप से कुछ गिरावट होगी। या यूं कहें कि अगले 3-4 दिनों तक अधिकतम तापमान पर यह गतिविधियां नियंत्रण लगाएँगी जिससे लोगों को कम से कम इस सप्ताह लू से राहत बरकरार रहेगी।
रविवार को राजस्थान के कुछ हिस्सों में दिन का तापमान :-
जैसलमेर - 43.6˚C, बाड़मेर - 42.8˚C, चित्तौड़गढ़ - 42.4˚C , कोटा - 42.4˚C, जोधपुर - 41.8˚C, चूरू - 41.7˚C और भीलवाड़ा में 41.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
Image credit: scroll.in
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।