[Hindi] मेरठ, मुजफ्फरनगर, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश में आँधी के साथ बारिश की उम्मीद

March 24, 2019 7:48 PM | Skymet Weather Team

उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जो बारिश के मौसम में नदियों में आने वाली बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित होता है। लेकिन कई इलाके ऐसे भी हैं जहां पर अच्छे मॉनसून के बावजूद बारिश में कमी रह जाती है और उन भागों में सूखे जैसे हालात देखने को मिलते हैं। बीता मॉनसून उत्तर प्रदेश के लिए अच्छा नहीं रहा और राज्य में सामान्य से काफी कम बारिश हुई थी।

प्री-मॉनसून सीजन शुरू होने के बाद उत्तर प्रदेश में अब तक हुई बारिश की बात करें तू 1 मार्च से 24 मार्च के बीच उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में औसत से 48% कम 3.5 मिलीमीटर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 34% कम 5.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है। बीते कई दिनों से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क शुष्क बना हुआ है

इस बीच राज्य में बारिश के लिए मौसम अनुकूल बनता दिखाई दे रहा है। जम्मू कश्मीर के पास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है और राजस्थान के दक्षिण पश्चिमी हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। साथ ही एक ट्रक पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक बन गया है। इन सभी सिस्टमों का असर उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों में 25 मार्च से दिखेगा। अनुमान है कि मेरठ, मुजफ्फरनगर, बरेली, सहारनपुर, अलीगढ़, लखनऊ, में 25 मार्च को कुछ स्थानों पर बादलों की गर्जना और तेज हवाओं के साथ हल्की वर्षा होगी।

धीरे-धीरे यह सिस्टम पूर्वी दिशा की तरफ बढ़ेंगे जिसके कारण राज्य के पूर्वी हिस्सों में आज रात से बारिश की संभावना है। गोंडा, बस्ती, बहराइच, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर और आसपास के भागों में कहीं-कहीं रुक-रुक कर गरज के साथ हल्की बौछारें गिर सकती हैं। इन भागों में बारिश की गतिविधियां 25 मार्च की रात या 26 मार्च को संभावित हैं।

खेती के नज़रिये से अगर मौसम के बदलाव को देखें तो तेज बारिश ना होने से फसलों के लिए ज्यादा चिंता की बात नहीं है। लेकिन बारिश के साथ आने वाली तेज हवाएं गेहूं, सरसों सहित तमाम रबी फसलें प्रभावित हो सकती हैं, जो इस समय परिपक्व होने की स्थिति में पहुँच गई हैं।

Image Credit: Ronnieborr

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

OTHER LATEST STORIES