[Hindi] दिल्ली-एनसीआर में छाया धूल का गुबार, अगले 36 घंटों तक आँधी-बारिश के आसार

April 7, 2019 1:20 PM | Skymet Weather Team

दिल्ली और इससे सटे शहरों नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबादऔर फरीदाबाद बीते कुछ दिनों से तेज गर्मी की चपेट में हैं। इन भागों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर रिकॉर्ड किया जा रहा है, जो सामान्य से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस ऊपर है। इस बीच बीते 24 घंटों में दिल्ली और आसपास के शहरों में एक-दो स्थानों पर धूल भरी मध्यम हवाओं के साथ बादलों की गर्जना और हल्की वर्षा की गतिविधियां देखने को मिलीं। दिल्ली के सफदरजंग में भी बूँदाबाँदी रिकॉर्ड की गई।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे भागों पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। यह बहुत प्रभावी नहीं है लेकिन इसके कारण राजस्थान और इससे सटे दक्षिणी हरियाणा पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि इन दोनों से सिस्टमों के पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। इन्हीं सिस्टमों के कारण उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में आर्द्र हवाएं पहुंच रही हैं। यही कारण है कि उमस बढ़ गई है।

अधिक आर्द्रता और 40 डिग्री के करीब तापमान के कारण संभावना है कि दिल्ली और आसपास के शहरों में अगले 24 से 36 घंटों के दौरान धूल भरी आंधी चल सकती है। बादलों की गर्जना होने और कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की वर्षा होने के भी आसार हैं। संभावित मौसम को देखते हुए अनुमान है कि अधिकतम तापमान 38 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया जाएगा। लेकिन न्यूनतम तापमान में वृद्धि का रुझान रहेगा। 10 अप्रैल से सुबह का तापमान तेज़ी से ऊपर जा सकता है।

हवाओं में आर्द्रता अधिक होने और धूल बढ़ने के कारण राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी अधिक हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में ज्यादातर जगहों पर वायु गुणवत्ता काफी खराब हो गई है और कई जगहों पर यह बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। अनुमान है कि सोमवार तक ऐसी स्थितियाँ बनी रह सकती हैं,इसलिए प्रदूषण भी काफी ज्यादा रहेगा।

Image credit: Hindustan Times

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES