उत्तर भारत में इस साल प्री-मॉनसून वर्षा की गतिविधियां व्यापक हो रही हैं। कल 10 मई को अचानक मौसम बदला, जिससे पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज़ आंधी के साथ भारी वर्षा देखने को मिली।
इन राज्यों के कुछ शहरों में पिछले 24 घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई है। तेज आंधी दिल्ली-एनसीआर में भी चली। हल्की बारिश भी हुई। राजस्थान में भी कई जिलों में आँधी के साथ बारिश हुई है।
जम्मू कश्मीर पर बना पश्चिमी विक्षोभ अगले 24 घंटों active रहेगा जिसके चलते J&K से लेकर पंजाब और हरियाणा के उत्तरी जिलों में अच्छी बारिश की संभावना अभी भी है। हालांकि दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।
उत्तर भारत में 14 को आएगा नया डबल्यूडी
उत्तर भारत में जम्मू कश्मीर के पास एक नया पश्चिमी विक्षोभ 14 मई को आ सकता है। इसके कारण 14 से 16 मई के बीच एक बार फिर से उत्तर भारत के पहाड़ों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। मैदानी इलाकों में भी उस दौरान बारिश हो सकती है।
16 मई तक नहीं चलेगी लू
राजस्थान को छोड़कर उत्तर भारत के बाकी राज्यों में अब तक लू का प्रकोप नहीं दिखा है। उम्मीद है कि 16 मई तक दिल्ली सहित उत्तर भारत के भागों में होने वाली प्री-मॉनसून तापमान को अधिक बढ़ने नहीं देगी जिससे लू से इसी तरह राहत बरकरार रहेगी।
16 मई के बाद मौसम शुष्क हो जाएगा जिससे तापमान बढ़ेगा। इसी समय से हरियाणा, दिल्ली तथा उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में लू का प्रकोप देखने को मिल सकता है।
Image credit: The Indian Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।