उत्तर भारत में सर्दी का विकराल रूप देखते हुए नोएडा प्रशासन ने अगले 2 दिनों के लिए स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। गौतम बुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट ने इस आदेश की जानकारी एक ट्वीट में दी। उन्होंने कहा कि भीषण सर्दी के कारण गौतम बुध नगर में 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को 19 और 20 दिसंबर के लिए बंद रखा जाएगा।
नोएडा के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाकी जिलों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालांकि पिछले कई दिनों से जारी भीषण सर्दी में कल यानी बुधवार को कुछ बदलाव दिखा था जब कोहरा कम हुआ था और धूप का असर बढ़ा था। इसके चलते दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई थी। लेकिन बृहस्पतिवार को स्थितियां फिर से बदतर हुईं। आज कोहरा बढ़ गया क्योंकि हवा की रफ्तार कम हुई है हवा में नमी पहले से ज्यादा है, जिसने कोहरा बढ़ाने में अहम भूमिका अदा की है।
English Version: Schools shut in Noida for 2 days as Winter intensifies, mercury dips to as low as 5.2 degree over Palam
नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की क्षमता का अंदाजा इन भागों में दृश्यता में आई गिरावट से लगाया जा सकता है। दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर जहां दृश्यता घटकर 100 मीटर पहुंच गई थी वहीं गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद तथा नोएडा में दृश्यता 200 मीटर के आसपास रिकॉर्ड की गई।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में इसी तरह से बर्फीली हवाओं का असर अगले 24 घंटों तक बना रहेगा। हालांकि हवाओं की रफ्तार ज्यादा नहीं होगी। दिन और रात के तापमान में वृद्धि होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। सुबह के समय अधिकांश इलाकों पर घना कोहरा छाया रहेगा जिसका प्रभाव दिन में भी दिखेगा। ज़ाहिर है धूप का असर नहीं बढ़ेगा जिससे दिन के तापमान में भी कोई सुधार देखने को नहीं मिलेगा।
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पास एक पश्चिमी फिर से आ गया है। इसके प्रभाव से पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। 21 और 22 दिसम्बर को नोएडा तथा आसपास के इलाकों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। हालांकि बारिश की तीव्रता बहुत ज़्यादा रहने की संभावना नहीं है।
Image credit: Newsmobile
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।
देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो: