वैष्णो देवी सहित उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ और शुष्क बना हुआ है। हालांकि कमजोर पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले दिनों भी रुक-रुक कर हल्की बर्फबारी हो रही थी। वैष्णो देवी धाम और आसपास के हिस्सों में इससे पहले 28 जनवरी को बारिश और हिमपात हुआ था। तब से यहाँ मौसम शुष्क बना हुआ है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 6 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ जम्मू व कश्मीर के पास दस्तक देगा। परंतु उसका प्रभाव वैष्णो देवी तथा आसपास के इलाकों में देखने को नहीं मिलेगा। कटरा समेत वैष्णो देवी धाम पर बादल छा सकते है लेकिन बारिश की संभावना काफी कम है।
अगले कई दिनों तक साफ मौसम की संभावना को देखते हुए यह कह सकते हैं कि माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह समय अनुकूल होगा।
कड़ाके की ठंड से होगा सामना
तापमान की बात करें तो कटरा में न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री के आसपास बना रहेगा और अधिकतम तापमान 14 से 17 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया जाएगा। जबकि भवन के पास न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री के बीच तथा अधिकतम तापमान 11 से 13 डिग्री के बीच रह सकता है। यानि सुबह और रात में भवन पर भक्तों को वैष्णो देवी के दर्शन के साथ कड़ाके की ठंड का भी सामना करना पड़ेगा। लेकिन दिन में अच्छी धूप खिली रहेगी जिससे ठंडी से राहत मिलेगी।
पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े देखें तो कटरा में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 4.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम 13.5 डिग्री रहा। आने वाले दिनों में भी ऐसे ही हालात रहेंगे जिससे शीतलहर कर प्रकोप निश्चित है। ऐसे में हमारा सुझाव है कि वैष्णो देवी जाते समय ठंड से बचाव के इंतजाम करना ना भूलें अन्यथा शीतलहर आपको बुरी तरह प्रभावित कर सकती है।
कटरा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के इंतजाम
देशभर से माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए रेलगाड़ियों से रोजाना आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर करीब 60 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 5 सुरक्षा चौकियां बनाई गई हैं। सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान आने जाने वालों की जांच करते हैं। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी और कर्मचारी 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करते हैं।
Image credit: MakeMyTrip
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।
देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो: