[Hindi] कश्मीर, हिमाचल में मौसम हुआ शुष्क; पर्यटक कर सकते हैं पहाड़ों का रुख़

November 19, 2018 6:41 PM | Skymet Weather Team

नवंबर महीने में उत्तर भारत के पहाड़ों पर अच्छी बर्फबारी का दौर शुरू हो जाता है। इसकी झलक 1 से 3 नवंबर के बीच हमें देखने को भी मिली जब सीजन के पहले सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी रिकॉर्ड की गई।

उसके बाद से एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ कश्मीर के पास से होकर गुजरते रहे लेकिन यह बहुत प्रभावी नहीं रहे। जिससे लगभग 10 दिन का अंतराल देखने को मिला। अच्छी बर्फबारी का दूसरा दौर 13 और 14 नवंबर को आया जब कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक सभी पर्वतीय स्थानों पर व्यापक रूप में बर्फबारी हुई। उसके बाद से पहाड़ों पर मौसम शुष्क हो गया है। हालांकि इस बीच एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ आया था इससे छिटपुट जगह पर हल्की वर्षा या बर्फबारी देखने को मिली।

फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ आगे निकल गया है जिससे हमारा अनुमान है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा। स्काईमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 22 नवंबर से एक नया पश्चिम विक्षोभ पहाड़ी इलाकों को प्रभावित कर सकता है। हालांकि यह कमजोर होगा जिससे कश्मीर और हिमाचल में महज़ एक-दो स्थानों पर ही वर्षा की उम्मीद है। जबकि सप्ताह के बाकी समय मौसम सूखा रहेगा।

वैष्णो देवी सहित दोनों राज्यों के निचले इलाकों और उत्तराखंड में इस पूरे सप्ताह बारिश की उम्मीद नहीं है। मौसम खुशनुमा रहेगा। रास्तों में कोई बाधा नहीं होगी, इसलिए पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों के लिए यह काफी अच्छा समय माना जा सकते है बशर्ते आपको बर्फबारी देखने का रोमांच ना हो।

हालांकि 28 नवंबर को एक नया और प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों के पास आ सकता है जिससे पहलगाम, गुलमर्ग, श्रीनगर, लाहौल स्पीति, चंबा, डलहौजी, मनाली और रोहतांग पास सहित जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के अधिकांश भागों में मध्यम से भारी वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान शिमला सहित उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी की उम्मीद की जा रही है।

Image credit: Kashmir Tours & Travels

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES