[Hindi] पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी शुरू, 21 मई से बारिश का नया दौर

May 19, 2019 1:16 PM | Skymet Weather Team

उत्तर भारत के मैदानी भागों में बीते कुछ दिनों के मौसमी हलचल के बाद अब फिर से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गर्मी बढ़ने लगी है क्योंकि इन भागों में बीते 24 घंटों से मौसम शुष्क और गर्म बना हुआ है।

स्काइमेट के अनुसार, उत्तर भारत में आए एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन राज्यों में बारिश हो रही थी। प्रभावी सिस्टम आगे निकल गया है और इस समय एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ कश्मीर के पास से आगे निकल रहा है जिसका असर मैदानी इलाकों पर दिखाई नहीं देगा। यही वजह है कि 21 मई तक इन इलाकों में मौसम गर्म और शुष्क बना रहेगा।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, साफ़ आसमान, शुष्क और गर्म मौसम के साथ चल रही उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण तापमान में बड़ा बदलाव दिखेगा। स्काइमेट का अनुमान है कि तापमान में बढ़ोत्तरी का क्रम दो-तीन दिनों तक जारी रह सकता है। इससे कुछ हिस्सों में लू जैसे हालात बन सकते हैं।

इसके बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ 22 मई को उत्तर भारत के करीब आ सकता है जिससे गर्म मौसम से राहत मिलने की उम्मीद है। इस मौसमी सिस्टम के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूलभरी आंधी और गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं।

Also Read In English: Dry and warm weather in Punjab, Haryana, Delhi, UP, Rajasthan until May 21, rains thereafter

दिल्ली में प्रदूषण की अगर बात करें तो संतोषजनक स्थिति में है, लेकिन आने वाले दिनों में प्रदूषण में कुछ इज़ाफ़ा होगा जिससे वायुगुणवत्ता सूचकांक में गिरावट आएगी।

Image Credit: Hindustan Times

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

OTHER LATEST STORIES