Skymet weather

[Hindi] दिल्ली, चंडीगढ़, हिसार, चुरू, मेरठ सहित उत्तर भारत के शहरों में अब तक कितना गिरा तापमान, कहाँ कैसी रही बारिश

November 9, 2020 8:00 AM |

उत्तर भारत के शहरों में लगभग 2 महीने से बारिश नहीं हुई है लेकिन तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है। यही कारण है कि मैदानी इलाकों में पंजाब से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान तक तमाम शहर ऐसे हैं जहां पारा गिरते हुए औसत से नीचे पहुंच गया है और समय से पहले ही सर्दी आ गई है।

मैदानी इलाकों में कितनी हुई है बारिश

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अलग-अलग राज्यों में बारिश के औसत आंकड़ों का जिक्र करें तो 1 अक्टूबर से लेकर 8 नवंबर के बीच पंजाब में औसतन 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती है। जबकि इस बार बारिश की गतिविधियां शून्य रही हैं। यानी मॉनसून सीजन खत्म होने के बाद पंजाब में 100% कम वर्षा हुई है। हरियाणा में भी कमोबेश पंजाब जैसा ही मौसम होता है और हरियाणा में इस अवधि में 10.8 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की जाती है। यहां भी बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई यानी 100 फ़ीसदी की कमी हरियाणा में भी बरकरार है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आमतौर पर 1 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच 12.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जाती है जबकि यहां एक बूंद भी नहीं गिरी है जिससे बारिश में कमी 100% की बनी हुई है। राजस्थान में अपेक्षाकृत उत्तर भारत के अन्य मैदानी इलाकों की तुलना में बेहतर हालात रहे। यहां कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। यही वजह है कि यहाँ बारिश में कमी 100 फीसदी की नहीं है। राजस्थान में मॉनसून सीजन ख़त्म होने के बाद औसतन 10.8 मिमी बारिश होती है। जबकि औसत से 67% कम 3.6 मिमी बारिश हुई है।

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सभी राज्यों में से अधिक वर्षा वाला राज्य है उत्तर प्रदेश, जहां 1 अक्टूबर से लेकर 8 नवंबर के बीच औसतन 31.7 मिलीमीटर वर्षा होती है। जबकि इस अवधि में पूरे राज्य में बारिश 0.7 मिलीमीटर हुई, जो 98% कम है।

उत्तर भारत के शहरों में तापमान में गिरावट

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश भले नहीं हुई लेकिन तापमान समय से पहले गिरने लगा है और पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश तक अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है।

दिल्ली में 8 नवंबर को न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चंडीगढ़ में 1 डिग्री कम 11 डिग्री, पटियाला में 2 डिग्री कम 10.5 डिग्री, भटिंडा में 2 डिग्री कम 9.4 डिग्री, हिसार में 5 डिग्री कम 9.8 डिग्री, करनाल में 3 डिग्री कम, रोहतक में 3 डिग्री कम 10.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सामान्य से 2 डिग्री कम 11.4 डिग्री तापमान रहा। हरदोई में 2 डिग्री कम 14 डिग्री, शाहजहाँपुर में 3 डिग्री कम 9.8 डिग्री, वाराणसी में 3 डिग्री कम 12.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इसी तरह राजस्थान के भी उत्तरी शहरों में भी तापमान में गिरावट हुई है। चुरू में सामान्य से 2 डिग्री कम 10.5 डिग्री दर किया गया।

अगले 3-4 दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ चंडीगढ़, अमृतसर, करनाल, अंबाला, हिसार, लुधियाना, पटियाला, चुरू, श्रीगंगानगर समेत उत्तर भारत के लगभग सभी शहरों में बारिश की उम्मीद नहीं है। दिवाली पर भी इन शहरों में बारिश के आसार नहीं हैं। दिल्ली प्रदूषण में बेतहासा वृद्धि होगी जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक में और गिरावट आने की आशंका है।  

Image Credit: Indian Express

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try