दिसम्बर अपनी समाप्ती की ओर है लेकिन उत्तर भारतीय राज्यों में अब तक वो कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है जिसके लिए यह राज्य प्रसिद्ध हैं। यही नहीं लगभग समूचा उत्तर भारत बीते कई दिनों से कोहरे से भी मुक्त है। सुबह-सुबह स्वच्छ वातावरण और बेहद मामूली सर्दी मौसम में बदलाव के आभास कराती हैं।
लगभग एक पखवाड़े से पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और आसपास के भागों के अधिकांश इलाकों में कोहरा ना के बराबर है। लेकिन एक ओर जहां उत्तर से लेकर पूर्वी भारत के अधिकतर हिस्सों में कोहरा कम हो रहा है वहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ और गोरखपुर, बिहार के पटना और त्रिपुरा के अगरतला में घना कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के चलते दृश्यता कम रही।
गोरखपुर में दृश्यता घटकर शून्य पर चली गई जबकि लखनऊ में 100 मीटर तक दृश्यता कम हो गई। पटना में 200 मीटर और अगरतला में 800 मीटर दृश्यता आज सुबह के समय रिकॉर्ड की गई।
स्काइमेट के अनुसार वर्तमान मौसमी परिदृश्य संकेत कर रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित समूचे उत्तर भारत में कोहरा गायब रहेगा। हालांकि तराई वाले इलाकों में मैदानी भागों के मुक़ाबले हवा की गति तेज़ है और तराई क्षेत्रों में आर्द्रता भी अधिक है। तेज़ हवा के कारण लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों और बिहार में भी कोहरा हल्का होगा। हालांकि इन क्षेत्रों में कुहासा और धुन्ध छा सकती है।
अधिकांश इलाकों में कोहरा ना होने के चलते यातायात में भी किसी विशेष परेशानी का सामना लोगों को नहीं करना पड़ रहा है। किसी उड़ान का ना तो समय बदला गया और ना ही रद्द की गई। फ्लाइट के ताज़ा अपडेट के लिए यहाँ क्लिक करें। इसी तरह कोहरा ना होने से रेलगाड़ियों के भी देरी से चलने के समाचार नहीं हैं। ट्रेनों से जुड़े ताज़ा अपडेट के लिए यहाँ क्लिक करें।
उत्तर भारत के भागों में अगले 2-3 दिनों तक मौसम का मिजाज़ इसी तरह का बने रहने के आसार हैं।
Image credit: Indian Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।