Skymet weather

[Hindi] दिल्ली-एनसीआर में सुबह छाया रहा घना कोहरा, कुछ क्षेत्रों में 500 मीटर से कम दर्ज की गई दृश्यता

December 14, 2019 11:07 AM |

Dense fog engulfed Delhi-NCR in the morning

जैसा कि स्काईमेट द्वारा पूर्वानुमान लगाया गया था, दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा देखने को मिला जिससे औसत दृश्यता 900 मीटर पर बनी रही। साथ ही, कुछ क्षेत्रों में दृश्यता 500 मीटर से कम दर्ज की गई। हालांकि, उगते सूरज के साथ कोहरा साफ होने लगा और दृश्यता के स्तर में काफी सुधार देखने को मिला।

बता दें कि, सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, आगरा, मथुरा, मेरठ, दिल्ली, करनाल, अंबाला और यमुनानगर जैसे अन्य प्रमुख उत्तरी शहरों में भी सुबह घनी धुंध देखी गई।

दिल्ली-एनसीआर में कल से एक दिन पहले बारिश ने दस्तक दी, जिसके कारण इस क्षेत्र में बहुत अधिक नमी बनी हुई है। इसके साथ ही कोहरे के निर्माण के लिए कम तापमान होने की आवश्यकता है।

इन बारिशों का कारण है एक पश्चिमी विक्षोभ है जो अभी भी जम्मू-कश्मीर और इसके आसपास के सटे क्षेत्रों पर बना हुआ है। इस सिस्टम के प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र, पंजाब और आसपास के सटे क्षेत्रों पर है, जो पूर्व-उत्तर-पूर्व दिशा की ओर जा रहा है। इस सिस्टम से उत्तर प्रदेश और बिहार तक एक ट्रफ रेखा भी बनी हुई है।

आज दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर ’खराब’ श्रेणी में बना रहेगा। आज अधिकतम तापमान 20 से 21 डिग्री तक पहुंच सकता है। रात का तापमान 9 या 10 डिग्री के आसपास रह सकता है।

English Version : Delhi wakes up to a foggy morning, visibility falls down to 500 m in patches  

चूंकि हवाएं हल्की रहने की उम्मीद है, कल भी दिल्ली- एनसीआर पर घना कोहरा छा सकता है। दृश्यता कल सुबह तक लगभग 500 मीटर या इसके आसपास, 'मध्यम' स्तर पर रहेगी।

Image credit:  Dna India 

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो:






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try